Advertisement

पहले दिन इतना कमा सकती है हेलीकॉप्टर ईला, 'जलेबी' देगी टक्कर

काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की सक्सेस कॉम्पटीशन और वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करती है.

हेलीकॉप्टर ईला हेलीकॉप्टर ईला
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

काजोल एक बार फिर परदे पर लौट रही हैं. उनकी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला इस हफ्ते रिलीज हुई है. इस फैमिली ड्रामा से काजोल को काफी उम्मीदें हैं.

जानकारों के अनुसार, फिल्म पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए कमा सकती है. एक अन्य अनुमान के मुताबिक फिल्म 3.5 करोड़ भी कमा सकती है, लेकिन ये कम्पटीशन और वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है.

Advertisement

हेलीकॉप्टर ईला का मुकाबला अन्य तीन फिल्मों से है. ये फिल्में हैं रोमांटिक कॉमेडी जलेबी, कॉमेडी फि‍ल्म फ्रायडे और मिस्ट्री थ्र‍िलर तुम्बाड. ये तीनों ही फिल्में काजोल की फिल्म पर असर डाल सकती है.

दूसरी ओर सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म अंधाधुन अच्छी कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म 25 करोड़ के पार पहुंच गई है. बुधवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए कमाए. आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर इस फिल्म में जबर्दस्त सस्पेंस ड्रामा क्रिएट किया गया है.

बात करें सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म लवरात्रि की तो यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. आयुष शर्मा की यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी और इसका फ्लॉप होना जाहिर तौर पर उनके करियर को भी प्रभावित करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement