Advertisement

नीसा किसी भी फिल्म को देखकर रोना नहीं चाहती: काजोल

बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख और काजोल की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. आइए काजोल से जानें इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें. 

काजोल काजोल
दीपल सिंह
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री की चुलबुली अदाकारा काजोल और 'रोमांस किंग' शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर काजोल से  ह‍ुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

'दिलवाले' जल्द ही रिलीज होने वाली है, क्या आप फिल्म को लेकर नर्वस हैं?
नर्वस तो नहीं हूं, मैं बहुत कॉनफिडेंट हूं. 'दिलवाले' को लेकर मैं बहुत खुश हूं. इस फिल्म में रोहित ने कॉमेडी, रोमांस और एक्शन को एकसाथ शानदार अंदाज में बयां किया है. यह एक परफेक्ट हॉलिडे फिल्म है.

Advertisement

आपने अपनी बेटी नीसा के कहने पर यह फिल्म की थी, क्या लगता है कि 'दिलवाले' बेटी को पसंद आएगी?
ये तो नहीं पता, नीसा का कहना है की मुझे किसी भी फिल्म को देखकर रोना नहीं है और यह तो नहीं होने वाला. लेकिन मुझे  उम्मीद है कि‍ वह इस फिल्म को एन्जॉय करेगी. 'दिलवाले' उसके टाइप की फिल्म है, वह पिछली बार 'वी आर फैमिली' देखने के लिए नहीं गई थी. उस समय वह उदास थी.

आपने शाहरुख के साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की थी और अब 'दिलवाले' भी की है, दोनों में क्या फर्क है?
दोनों बहुत ही अलग फिल्में हैं, कई साल बीत गए हैं, रोहित की बाकी कॉमेडी फिल्मों से हटकर यह एक रोमांटिक फिल्म है. यह एक्शन, इमोशन और प्यार से भरी हुई फिल्म है. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' पूरी तरह से फैमिली ड्रामा थी और 'दिलवाले' उससे अलग है. गाड़ियां उड़ेंगी, प्लेन पर हम खड़े रहेंगे लेकिन इस बार रोमांस ज्यादा है, जो कि‍ रोहित शेट्टी की फिल्मों में कम दिखाई देता है.

Advertisement

पहले और अब की फिल्म मेकिंग में क्या कोई बदलाव देखती हैं?
पहले हर बात कहने का एक तरीका होता था लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. पहले हर सीन करने का फॉर्मूला हुआ करता था, जो अब काफी बदल गया है. मुझे लगता है की पहले की बातें भूलकर, अब हमें हर फिल्म के साथ अलग-अलग चीजें करनी होती है. इम्प्रोवाईज करते रहते हैं.

आप और शाहरुख आज भी उतने ही जवां नजर आते हैं. क्या राज है?
मैं बहुत ही अनुशासित हूं, मैं रात को 9:30 बजे अपने बच्चों के साथ सो जाती हूं, लेट नाईट पार्टीज में नहीं जाती हूं. दिन भर में 8-10 ग्लास पानी पीती हूं.  काम के बाद न पार्टी और न ही कहीं और जाती हूं, सीधे घर पहुंचती हूं. यही मेरी दिनचर्या है.

आप नई पीढ़ी के एक्टर्स की किन बातों को अच्छा और क्या बुरा मानती हैं?
इस जनरेशन के एक्टर्स काफी प्रोफेशनल हैं, हमेशा टाइम पर आते हैं, काम को लेकर काफी सीरियस हैं. उन्हें काफी कुछ पता है. उन्हें अपने ब्रांड के बारे में, खुद के बारे में सब कुछ पता है. सब पूरी तरह से तैयार हैं. एक ही बात की कमी लगती है कि शायद ये लोग एक दूसरे से कनेक्ट नहीं रहते हैं. पहले फिल्म इंडस्ट्री परिवार हुआ करती थी पर अब शॉट के बाद सब वैनिटी में चले जाते हैं. अब खुलकर घूमने को नहीं मिलता क्योंकि कोई भी फोटो खींचकर सोशल कर देता है.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ और 200 करोड़ के क्लब के बारे में आप क्या कहना चाहेंगीं?
मुझे अभी भी 100 करोड़ और 200 करोड़ की बात समझ नहीं आती. एक्टर्स को लोग सिर्फ उनके सिनेमा की वजह से जानते हैं. आमिर या शाहरुख खान को देख लीजिए, लोग उन्हें उनके काम और फिल्मों की वजह से ही जानते हैं. एक एक्टर के लिए फिल्मों का चयन काफी अहम होता है.

'दिलवाले' के शूट्स कहां-कहां हुए?
बुल्गारिया, आइसलैंड, हैदराबाद, गोवा, हर जगह बैक टू बैक शूटिंग की. आइसलैंड में गाने की शूटिंग हमने साढ़े सात दिन में खत्म कर ली थी. एक अच्छी फिल्म शूट करने के लिए बुल्गारिया में सब कुछ है.

बॉलीवुड की सबसे बेस्ट बात क्या है?
हम लोगों को एंटरटेन करने के लिए फिल्में बनाते हैं. मनोरंजन करना ही हमारी कोशिश है.

आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
आने वाले प्रोजेक्ट्स अगले साल शुरू करेंगे, हमारे प्रोडक्शन में फिल्म बनने वाली हैं जो अगले साल शूट की जाएंगीं और 2017 में रिलीज होंगीं.

आपको अपनी कौन सी फिल्में पसंद हैं?
'बेखुदी', 'उधार की जिंदगी', 'दुश्मन', 'गुप्त', 'कुछ कुछ होता है', 'डीडीएलजे' , 'यू मी और हम', 'प्यार तो होना ही था', ऐसी कई फिल्में मेरे दिल के करीब हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement