Advertisement

काजोल बोलीं- एक्ट्रेस की फिल्में नहीं कमा सकतीं 500 करोड़

काजोल का मानना है कि एक्ट्रेस की फिल्में बॉक्स ऑफ‍िस पर नहीं चल सकतीं. उन्होंने वुमन ऑरिएंटेड फिल्मों के बड़े कारोबार करने पर सवाल खड़ा किया.

काजोल काजोल
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

बॉलीवुड में जहां एक ओर एक्टर और एक्ट्रेस को बराबरी का दर्जा दिए जाने की बात हो रही है, वहीं काजोल ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया. उनका मानना अलग ही है.

फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' के प्रमोशन में बिजी काजोल ने कहा है कि किसी अभिनेत्री की फिल्म सलमान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकती. काजोल ने गुरुवार को 'हेलीकॉप्टर एला' के प्रमोशन के दौरान संवाददातओं से यह बात कही.

Advertisement

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष और महिला कलाकारों के बीच वेतन असमानता की बात लगातार चल रही है, और हाल के दिनों में कई अभिनेत्रियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.

इस मुद्दे पर, काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि बॉक्स-ऑफिस संग्रह के साथ यह मुद्दा काफी हद तक बड़ा है और इसमें लिंग निश्चित रूप से मुद्दा है। लेकिन अगर आप देखें तो किसी अभिनेत्री की फिल्म 500 करोड़ रुपये का व्यवसाय नहीं कर सकती, जैसा कि सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करती है. अभिनेत्रियां फिल्मों की सफलता का अभिन्न हिस्सा भले हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक व्यवसाय है."

काजोल का कहना है कि आजकल दर्शक महिला उन्मुख फिल्मों को स्वीकार कर कर रहे हैं.  'हेलीकॉप्टर एला' 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement