Advertisement

शॉर्ट फिल्म देवी की स्टारकास्ट ने नहीं ली कोई फीस, काजोल ने बताई वजह

इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हसन, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा जैसी एक्ट्रेसेस हैं. ये फिल्म 9 महिलाओं की कहानी है और परिस्थितियों के चलते सभी को एक कमरे में समय बिताना पड़ता है.

काजोल काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

एक्ट्रेस काजोल की शॉर्ट फिल्म देवी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. रेप जैसे मुद्दे पर बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में नेहा धूपिया, श्रुति हसन जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेज ने काम किया है. सभी के काम की खूब सराहना हो रही है. इस फिल्म को काजोल ने प्रोड्यूस किया है. एक इंटरव्यू में काजोल ने इस फिल्म को लेकर बातचीत की है.

Advertisement

देवी के लिए पूरी स्टारकास्ट ने नहीं लिया पैसा

स्पॉटबॉय से बातचीत में काजोल ने बताया कि पूरी कास्ट ने इस फिल्म के लिए एक भी रुपया नहीं लिया है. काजोल ने कहा- 'हर कोई हर दिन एक छोटा स्टेप लेता है. मैं उन में से हूं जो आधा ग्लास भरा हुआ देखती है न कि ये आधा खाली. इस फिल्म के लिए हम साथ इसलिए आए क्योंकि हम इसमें विश्वास करते हैं. किसी ने भी इसके लिए एक भी रुपया नहीं लिया.'

कोरोना पर भोजपुरी गानों से भजन तक, वायरल हो रहे हैं ये गाने

कपूर खानदान का वो चिराग जिसने अमिताभ बच्चन से कहा था, मेरे पास मां है

क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?

इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हसन, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा जैसी एक्ट्रेसेस हैं. ये फिल्म 9 महिलाओं की कहानी है और परिस्थितियों के चलते सभी को एक कमरे में समय बिताना पड़ता है. इस फिल्म के सहारे 9 अलग-अलग बैकग्राउंड से आई महिलाओं के चैलेंजेस को भी दिखाया जाएगा.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर काजोल पिछली बार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आई थीं. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य रोल में थे. वहीं सैफ अली खान विलेन के रोल में थे. काजोल अजय की पत्नी के किरदार में थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement