Advertisement

काजोल की चाहत-अजय देवगन छाती पर लिखवाएं उनका नाम

अभिनेत्री काजोल चाहती हैं कि‍ पति अजय देवगन की बॉडी पर उनका नाम भी हो.

अजय देवगन अजय देवगन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

अभिनेत्री काजोल चाहती हैं कि‍ पति अजय देवगन की बॉडी पर उनका नाम भी हो. अंग्रेजी अखबार बॉम्बे टाइम्स के अनुसार अजय देवगन की बॉडी पर उनकी बेटी नीसा का नाम लिखा हुआ है और उसके ठीक बगल में उनके बेटे युग के नाम का भी टैटू है.

अब काजोल भी चाहती है कि अजय उनके नाम का भी टैटू भी बनवाएं. सूत्रों के अनुसार अजय देवगन अपनी फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं और उनके पास अभी टैटू बनवाने का वक्त नहीं है, लेकिन काजोल ने भी अजय देवगन से कहा है कि अजय उनके नाम का टैटू अपनी छाती पर बनवाएंगे. अभी तक अजय की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है.'

Advertisement

वैसे अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग का पहला शेड्यूल अभी खत्‍म किया है और नए साल के बाद फिर से शूटिंग पर चले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement