
जब करण जौहर की फिल्म कलंक रिलीज होने जा रही थी तो फिल्म को लेकर काफी हाइप क्रिएट हुई थी. बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म से दर्शकों को खूब उम्मीदें भी थीं. मगर फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही. फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था, मगर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी वैसे-वैसे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली.
फिल्म को लेकर हालिया इंटरव्यू में करण जौहर ने बात की है और फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी ली. राजीव मसंद से बातचीत में करण जौहर ने कहा- "कलंक के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मेरे सिवा इसकी जिम्मेदारी और किसी की भी नहीं है. मैं टीम का लीडर था."
"जब अभिषेक वर्मन के फिल्म के बारे में कुछ दृष्टिकोण थे जो वो फिल्म को देना चाहते थे. मैं उनके विजन में इस तरह घुस गया था कि मैं निष्पक्ष होना ही भूल गया. मैंने सभी को ज्यादा आजादी दे दी. हमारे पास अपार प्रतिभा थी. फिल्म में आलिया, वरुण, सोनाक्षी, आदित्य, संजू और माधुरी जैसी स्टार कास्ट थी. मुझे फिल्म को और अच्छी तरह से ले जाना चाहिए था."
कलंक के फ्लॉप होने की वजह से तख्त की मेकिंग में हो रही देरी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा- मेरे पास एक वजह थी जिस कारण मुझे सितंबर से फरवरी के लिए शिफ्ट होना पड़ा. इसके पीछे कुछ लॉजिक्स थे. एक्टर्स के अपने कमिट्मेंट्स थे. इसके अलावा तारीख को लेकर भी कुछ इश्यू थे.
करना ने कहा, ऐसा बिलकुल भी नहीं था कि कलंक के फ्लॉप होने की वजह से तख्त की डेट में कोई बदलाव किया गया है. जब दोनों फिल्में पूरी तरह से अलग हैं तो फिर कैसे ऐसा हो सकता है. मैं 2 साल पहले से तख्त बना रहा हूं और मैं आने वाले दो सालों तक तख्त बनाऊंगा. फिल्म ट्रैक पर है और फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू होगी. मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.
फिल्म में अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर शामिल होंगी.