Advertisement

सुपरह‍िट होगा कलंक का ये नया गाना? द‍िखेगा माधुरी दीक्षित के डांस का जादू

आल‍िया भट्ट की फिल्म कलंक का गाना 'घर मोरे परदेसिया' इन द‍िनों छाया हुआ है. आल‍िया ने पहली बार इस गाने में कथक किया है. अब आल‍िया के बाद माधुरी पर शूट किया गया नया गाना आने वाला है.

माधुरी दीक्ष‍ित PHOTO: इंस्टाग्राम माधुरी दीक्ष‍ित PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

आल‍िया भट्ट की फिल्म कलंक का गाना 'घर मोरे परदेसिया' इन द‍िनों छाया हुआ है. आल‍िया ने पहली बार इस गाने में कथक किया है. लेकिन कलंक के इस गाने में फैंस को एक कमी खली वो थी माधुरी दीक्ष‍ित के होने के बावजूद उन्हें डांस करते नहीं देख पाना. इस कमी को करण जौहर ने नए गाने में शायद पूरा कर द‍िया है. ये गाना 9 अप्रैल को र‍िलीज होने जा रहा है.

Advertisement

करण जौहर ने एक फोटो साझा कर कलंक के नए गाने की जानकारी दी. उन्होंने ल‍िखा, "यह मेरे ल‍िए सम्मान की बात है कि मुझे माधुरी दीक्ष‍ित के साथ काम करने का मौका मिला. कलंक फिल्म मेरे लिए कई मायनों में खास है. इनमें से एक है धर्मा प्रोडक्शन का माधुरी दीक्ष‍ित संग काम करना. उनका स्पेशल गाना तबाह हो गए... 9 अप्रैल को र‍िलीज होगा. मैं माधुरी दीक्षित के फैंस संग इसे र‍िलीज करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

करण जौहर ने ट्व‍िटर हैंडल से जो तस्वीर साझा की उसमें ओरेंज कलर के ट्रेड‍िशनल आउटफिट में डांस‍िंग दीवा माधुरी दीक्षित को देखना बेहद खूबसूरत है. इस तस्वीर को देखकर फिल्म देवदास में माधुरी दीक्ष‍ित के गाने मार डाला... की यादें ताजा हो रही हैं.

बता दें कि 17 अप्रैल को मल्टीस्टारर फिल्म कलंक र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी स‍िन्हा, आद‍ित्य कपूर, वरुण धवन, आल‍िया भट्ट नजर आने वाले हैं. फ‍िल्म के तीन गाने अब तक र‍िलीज हुए हैं. इनमें कलंक का टाइटल ट्रैक, डांस नंबर फर्स्ट क्लास है... और आल‍िया का 'घर मोरे परदेसिया' शामिल है. अब कलंक के चौथे गाने की र‍िलीज का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement