Advertisement

रैंप पर जाना भूल गईं कल्कि तो डिजाइनर ने बताया 'मानसिक रूप से अस्थिर'

फैशन डिजाइनर जोड़ी ऋद्धि और सिद्धि मैपजेंसर की ओर से 'मानसिक तौर पर अस्थिर' बताए जाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भड़क गई हैं. उन्होंने डिजाइनर जोड़ी के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट कर डाले हैं.

कल्कि कोचलिन और जूही चावला कल्कि कोचलिन और जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

फैशन डिजाइनर जोड़ी ऋद्धि और सिद्धि मैपजेंसर की ओर से 'मानसिक तौर पर अस्थिर' बताए जाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भड़क गई हैं. उन्होंने डिजाइनर जोड़ी के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट कर डाले हैं.

दरअसल, कल्कि ऋद्धि-सिद्धि के शो 'ग्लैमर स्टाइल वीक-2013' में शो स्टॉपर थीं. लेकिन वह डिजाइनर जोड़ी के साथ रैंपवॉक करना भूल गईं. बताया जा रहा है कि कल्कि उस वक्त मीडिया को बाइट देने में मशगूल थीं. इससे ऋद्धि और सिद्धि भड़क गईं और उन्होंने कथित रूप से कल्कि को 'मानसिक रूप से अस्थिर' बता दिया.

Advertisement

29 साल की कल्कि ने ट्विटर पर लिखा, 'चार घंटे तक लहंगे और जूलरी में इंतजार करने के बाद उन्होंने मुझे मानसिक रूप से अस्थिर बताया है. डिजायनर ऋद्धि और सिद्धि, तुम्हें शर्म आनी चाहिए.'

कल्कि ने सफाई देते हुए लिखा, 'मैं रैंप से दूर नहीं गई थी. आयोजक ही मुझे प्रेस एरिया में ले गए थे, जहां मीडिया के सामने मैं दोनों डिजाइनरों की तारीफ कर रही थी.'


आरोप सुनकर हैरान हैं: ऋद्धि-सिद्धि
हालांकि ऋद्धि और सिद्धि ने कल्कि के आरोप खारिज कर दिए हैं. उन्होंने कहा, 'हम उनके आरोप सुनकर हैरान हैं. हम किसी से इस तरह बात नहीं कर सकते. हम खुश हैं कि कल्कि ने हमारी डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी. हमें लगता है कि वह बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड अभिनेत्रियों में से हैं.'


उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह ड्रेस का नहीं, जूलरी का शो था. इसलिए कल्कि को उनके साथ नहीं, जूलरी डिजाइनर्स के साथ रैंपवॉक करनी थी.

Advertisement

ऋद्धि-सिद्धि अब जरूर नाराज हो गई हैं. उन्हें इस बात से आपत्ति है कि कल्कि ने तथ्य जांचे बिना उनका नाम मामले में घसीटा. उन्होंने कल्कि से इसके लिए माफी मांगने को कहा है.

ऋद्धि ने कहा, 'किसी और को नीचा दिखाकर मिली पब्लिसिटी की हमें जरूरत नहीं है. ट्विटर पर मामला ले जाने से पहले कल्कि को हमसे संपर्क करना चाहिए था. हम चाहते हैं कि हमें बेवजह बदनाम करने के लिए वह ट्विटर और मीडिया में औपचारिक माफी मांगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement