Advertisement

डरबन में भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलेंगे जैक कैलिस, किया संन्यास का ऐलान

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वे वनडे में खेलते रहेंगे. उनकी इच्छा है कि वे 2015 का वर्ल्डकप भी खेलें. ये जानकारी बुधवार को 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका' ने ट्वीट की.

जैक कैलिस जैक कैलिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वे वनडे में खेलते रहेंगे. उनकी इच्छा है कि वे 2015 का वर्ल्डकप भी खेलें. ये जानकारी बुधवार को 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका' ने ट्वीट की.

जैक कैलिस भारत के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. यह टेस्ट मैच कल से डरबन में शुरू हो रहा है. सचिन तेंदुलकर के बाद कैलिस ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.

Advertisement

इस मौके पर जैक कैलिस ने कहा, 'संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यही संन्यास का सबसे सही समय है. मैं इसे गुडबॉय की तरह नहीं देखता. मुझमें अब भी खेलने और साउथ अफ्रीका टीम के लिए कुछ करने की भूख है. यदि मैं फिट रहा और मेरा खेल अच्छा रहा तो टीम के लिए 2015 का विश्वकप खेलूंगा.'

जैक कैलिस का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ इस तरह है-
बैटिंग-
मैच खेले - 165
रन बनाए - 13174
एवरेज - 55.12
शतक - 44
अर्धशतक - 58
सर्वश्रेष्ठ स्कोर - 224
चौके लगाए - 1475
छक्के जड़े - 97
कैच लपके - 199

बॉलिंग-
मैच - 165
गेंदें फेंकी - 20166
रन दिए - 9499
विकेट लिए - 292
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देकर 6 विकेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92 रन देकर 9 विकेट
इकॉनमी रेट - 2.82
चार विकेट - 7 बार
पांच विकेट - 5 बार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement