Advertisement

#MeToo: कमल हासन बोले- सिनेमा तक सीमित मत रहिए, यह सभी क्षेत्रों में है

कमल हासन ने कुछ वक्त पहले फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं.

कमल हासन कमल हासन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

भारत में #MeToo कैंपेन के जोर पकड़ने के बाद तमाम महिलाओं ने दिग्गज सेलेब्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने इस कैंपेन के बारे में बातचीत की और कहा, "इस मामले में सिर्फ सिनेमा जगत को ही निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. यह सभी क्षेत्रों में है."

हासन ने कहा, "जब इस तरह के आरोप लगते हैं तो दोनों को पक्षों की बात को सुनना चाहिए. इस मामले में केवल सिनेमा जगत को निशाना मत बनाइये. हमें इसे (यौन उत्पीड़न को) समझना है, यह सभी क्षेत्रों में है. गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने हाल में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Advertisement

एमएनएम पार्टी के संस्थापक ने कहा कि महिलाएं एक समस्या को सामने रख रही हैं और अगर आरोपों का परीक्षण करने की जरूरत पड़ती है तो इसे किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी मान्यता है कि अगर इस तरह की चीजें सामने आएंगी तो भविष्य में इस तरह का उत्पीड़न नहीं होगा.

बता दें कि आज फिल्ममेकर साजिद खान पर अब तक कई महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. इसके बाद साजिद को फिल्म हाउसफुल-4 से बतौर निर्देशक हटा दिया गया है. साजिद खान की फिल्म हे बेबी में गेस्ट अपीयरेंस देने वाली एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की.

उन्होंने कहा, "मैं बुरी तरह आहत हूं. मैं मानती हूं कि साजिद बुरे आदमी हैं, बहुत ही सेक्सिस्ट और घटिया. मेरे लिए भी इन मामलों की विस्तृत जानकारी बहुत चौंकाने वाली है. मैं हमेशा से ही ऐसे लोगों को पहचान जाती हूं. मैंने काम की जगह पर भी कभी ऐसे लोगों के साथ रिश्तों में समय नष्ट नहीं किया है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement