Advertisement

कमल हासन बोले- मैं भी हिंदू परिवार से, हिंदू आतंकी शब्द नहीं बोला

उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पूरे तमिलनाडु का दौरा करुंगा, पूरे प्रदेश में हमारे फैंस अच्छा काम कर रहे हैं. कई लोग सोच रहे थे कि मैं आज अपनी पार्टी का ऐलान करुंगा, लेकिन अभी मुझे बहुत काम करना है हम अभी स्थिति को समझ रहे हैं.

राजनीति में आएंगे कमल राजनीति में आएंगे कमल
मोहित ग्रोवर
  • चेन्नई,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अभिनेता से नेता बने साउथ सुपरस्टार कमल हासन का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने ऐप लॉन्च की. कमल हासन ने अपनी मोबाइल एप लॉन्च करते हुए कहा कि ये एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है. मेरा मकसद इसके जरिए लोगों से जुड़ने का है. 

हिंदू आतंकवाद पर दिए गए अपने बयान पर कमल हासन ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था. मैं भी हिंदू परिवार से ही हूं, लेकिन अब मैंने दूसरा रास्ता अपना लिया है. मैंने आतंकवाद शब्द का प्रयोग नहीं किया था, मैंने एक्सट्रीम शब्द प्रयोग किया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पूरे तमिलनाडु का दौरा करुंगा, पूरे प्रदेश में हमारे फैंस अच्छा काम कर रहे हैं. कई लोग सोच रहे थे कि मैं आज अपनी पार्टी का ऐलान करुंगा, लेकिन अभी मुझे बहुत काम करना है हम अभी स्थिति को समझ रहे हैं. इससे पहले कमल हासन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह राजनीति में आने को तैयार हैं और CM बनने को भी तैयार हैं.

मंगलवार को उन्होंने अपने जन्मदिन पर चेन्नई में बारिश से प्रभावित एक इलाके में मेडिकल कैंप खोला. उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर केक ना काटे बल्कि बारिश से परेशान लोगों की मदद करें. गौरतलब है कि चेन्नई में बारिश से बुरा हाल है, कई जगह पानी भरने से बाढ़ की स्थिति भी हो रही है.

अभिनय से संन्यास की खबरों पर उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास नहीं लिया है, मेरी दो फिल्मों पर काम चल रहा है. पहली विश्वरूपम 2 और दूसरी इंडियन 2 भी आ रही है. जन्मदिन के मौके पर कमल हासन एक ऐप भी लॉन्च करेंगे. जिससे वो सीधे अपने फैंस से जुड़ेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से आसार लगाए जा रहे हैं कि कमल हासन राजनीति ज्वाइन करेंगे. अभी हाल ही में उनके एक बयान से बवाल मच गया था.

हिंदू आतंकवाद पर दिया था बयान

कमल हासन ने कहा था कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू लोग हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे अपने विरोधियों का तर्कों के आधार पर विरोध करते हुए शास्त्रार्थ करते थे. लेकिन, ये पुरानी रणनीति हार गई और अब वे जो करते हैं, उसमें बल प्रयोग होता है. हासन ने कहा, 'अब उन्होंने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है.'

कमल हासन ने कहा था, 'हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले लोगों को दक्षिणपंथी चैंलेज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है. इस तरह की आतंकी गतिविधियां उन्हें किसी तरह की मदद नहीं करने वाली.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement