Advertisement

ब्रेकअप पर की श्रुति हसन ने बात, 'मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है'

33 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि 'प्यार में गिरफ्तार होने का कोई फॉर्मूला नहीं होता है. आज भी इस चीज का कोई फॉर्मूला नहीं है. अच्छे लोग अच्छे समय पर अच्छे होते हैं और यही लोग कभी-कभी बुरे भी हो जाते हैं.

श्रुति हसन अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ श्रुति हसन अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

साल 2000 में फिल्म 'हे राम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्रुति हसन ने साल 2009 में फिल्म लक से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि वे बॉलीवुड में अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है और अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल से ब्रेकअप किया था. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स रिलेशनशिप के बारे में बात की थी.

Advertisement

वे टीवी शो फीट अप विद द स्टार्स में नजर आईं. इस शो पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ी कूल टाइप हूं. मैं थोड़ी मासूम सी हूं और काफी इमोशनल भी हूं तो कई बार चीजें इंटेन्स हो जाती थी. लेकिन मेरे लिए ये काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है.'

33 साल की एक्ट्रेस ने कहा कि 'प्यार में गिरफ्तार होने का कोई फॉर्मूला नहीं होता है. आज भी इस चीज का कोई फॉर्मूला नहीं है. अच्छे लोग अच्छे समय पर अच्छे होते हैं और यही लोग कभी-कभी बुरे भी हो जाते हैं. लेकिन मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है. ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है. मैंने काफी कुछ सीखा है और ये मेरे लिए काफी लर्निंग अनुभव रहा. लेकिन मैं हमेशा अपनी जिंदगी में उस अद्भुत प्रेम की तलाश में रहूंगी और अगर मुझे ये मिलेगा तो मैं निश्चित तौर पर लोगों को इस बारे में बताना पसंद करूंगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि श्रुति और माइकल ने साल 2016 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इस साल अप्रैल में माइकल ने एक फोटो और एक नोट शेयर किया था जिसके बाद ये कयास लगने शुरु हुए थे कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. उन्होंने लिखा था कि 'जिंदगी ने हम दोनों को दुनिया के अलग-अलग कोनों में रखा है और दुर्भाग्य से हमें अपने रास्तों को अकेले ही पूरा करना होगा. लेकिन ये यंग महिला हमेशा मेरी बेस्ट फ्रेंड रहेगी. मैं उन्हें अपनी लाइफ में पाकर काफी खुश हूं.'

ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर माइकल के साथ सारे फोटो हटाए श्रुति हसन ने

श्रुति माइकल के साथ कई पोस्ट्स शेयर करती रही हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्होंने माइकल के साथ इंस्टाग्राम पर अपने सारे फोटोज को डिलीट कर दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति साल 2017 में फिल्म बहन होगी तेरी में नजर आई थी. वे जल्द ही विजय सेतुपत्ति के साथ एक तमिल फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम लाबम है और इस फिल्म को एस पी जनानाथन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement