Advertisement

सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जताई नाराजगी

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वचनपत्र (घोषणापत्र) को लागू किए जाने पर कई नेताओं की ओर से सवाल खड़े किए जाने के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोनिया गांधी से बात की. कमल नाथ ने कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है और चर्चा की है कि राज्य में सरकार वचनपत्र के वादों को पूरा करने में कितनी सक्षम है.

आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

  • वादे पूरे नहीं होने पर सिंधिया ने उठाए हैं सवाल
  • दिल्ली में कांग्रेस की हार पर भी उठाए थे सवाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है. मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से राज्य सरकार पर किए गए ताजा हमले को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

Advertisement

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वचनपत्र (घोषणापत्र) को लागू किए जाने पर कई नेताओं की ओर से सवाल खड़े किए जाने के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोनिया गांधी से बात की. कमल नाथ ने कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है और चर्चा की है कि राज्य में सरकार वचनपत्र के वादों को पूरा करने में कितनी सक्षम है.

ये भी पढ़ें: चीन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने वाले पायलट ने बयां किया वुहान का भयावह मंजर

पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में पार्टी के गंभीरता न दिखाने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस कोई वादा करती है, तो वह उसे पूरा करे. अन्यथा, हम सड़कों पर उतर आएंगे." राज्य कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मांग की है कि पार्टी को अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाना चाहिए. राज्यमंत्री गोविंद सिंह ने हाल ही में एक सार्वजनिक समारोह में कहा कि धन की कमी की वजह से कुछ वादे पूरे नहीं हो पाए.

Advertisement

अभी हाल में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों को निराशाजनक करार देते हुए कहा था कि पार्टी को नई विचारधारा, नई सोच और कामकाज के नए तरीकों से खुद को मजबूत करने की जरूरत है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली के परिणाम पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक हैं और नई सोच, नई विचारधारा व कामकाज के नए तरीकों की आवश्यकता है."

ये भी पढ़ें: केजरीवाल मॉडल अपनाएगी कमलनाथ सरकार, MP में शुरू होगी ये बड़ी स्कीम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement