Advertisement

कमला मिल्स अग्निकांड: सांघवी ब्रदर्स के बाद अभिजीत भी गिरफ्तार

मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने '1 एवब' पब के मालिक कृपेश और जीगर सांघवी के साथ ही तीसरे आरोपी अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभिजीत कई दिनों से फरार चल रहा था.

मुंबई का कमला मिल्स अग्निकांड मुंबई का कमला मिल्स अग्निकांड
मुकेश कुमार/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड मामले में मुंबई पुलिस ने '1 एवब' पब के मालिक कृपेश और जीगर सांघवी के साथ ही तीसरे आरोपी अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभिजीत कई दिनों से फरार चल रहा था. सांघवी ब्रदर्स से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिजीत को धर दबोचा. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस तीनों आरोपियों को आज शाम 3 बजे कोर्ट में पेश कर इनके रिमांड की मांग करेगी. सांघवी ब्रदर्स और अभिजीत मनकर को शरण देने के आरोप में एक होटल मालिक विशाल करिया को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी ब्रदर्स को विशाल करिया से कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर बांद्रा इलाके में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फरार आरोपियों के पीछे भी लगी हैं. वो भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. सांघवी ब्रदर्स और मनकर 29 दिसंबर से थे.

पुलिस ने इनके ठिकानों के बारे में सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सांघवी ब्रदर्स की गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज में की गई है. गिरफ्तारी के लिए बनी टीम ने पहले विशाल करिया को अपने शिकंजे में लिया. उससे पूछताछ के दौरान जानकारी मिली, जिसके आधार पर सादी वर्दी में पुलिस ने सांघवी को पकड़ लिया.

इस घटना के बाद फरार एक आरोपी युग टुली को हैदराबाद में देखा गया है. युग टुली हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ सीसीटीवी में नजर आया. टुली मोजो पब के मालिकों में से एक है और उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दे रखी है. बताया जा रहा है कि वह नागपुर से कार के जरिए हैदराबाद पहुंचा था.

Advertisement

मुंबई पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रिकॉर्ड चेक कर बताया है कि फिलहाल युग टुली के देश से बाहर जाने के सबूत नहीं मिले हैं. वहीं मोजो पब का एक और मालिक युग पाठक सरेंडर कर चुका है. 29 दिसंबर को हुए पब अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मोजो पब के मालिकों को आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement