Advertisement

मुंबई पब हादसे के बाद हरकत में BMC, 314 अवैध निर्माणों पर चले बुलडोजर, 7 होटल सील

मुंबई के कमला मिल्स के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों के मारे जाने के बाद बीएमसी ने शहर में और उपनगरों में 624 रेस्तरां, ढाबों व मॉल का निरीक्षण किया और 314 स्थानों पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

बीएमसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियान बीएमसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियान
राम कृष्ण
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मुंबई के कमला मिल्स के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों के मारे जाने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को बीएमसी ने 314 स्थानों पर अवैध ढांचों को गिरा दिया और सात होटल सील कर दिए.

बीएमसी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने शहर में और उपनगरों में 624 रेस्तरां, ढाबों व मॉल का निरीक्षण किया और 314 स्थानों पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसमें कहा गया कि बीएमसी ने कार्रवाई के दौरान सात होटल सील कर दिए और 417 एलपीजी सिलेंडर जब्त किए.

Advertisement

पब के सह-मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल स्थित पब ‘1 एबव’ के सह-मालिक हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में सांघवी बंधुओं, एक अन्य सह-मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

दूरदराज के इलाकों के अवैध होटलों पर भी कार्रवाई

निरीक्षण अभियान का ब्योरा देते हुए बीएमसी प्रवक्ता राम दोतोंडे ने बताया कि नगर निकाय के करीब एक हजार अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में शामिल रहे. उन्होंने बताया कि न सिर्फ मध्य मुंबई बल्कि मलाड और मुलुंद सहित दूर दराज के इलाकों में भी अवैध होटलों और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में पुलिस मुख्यालय के पास स्थित लोकप्रिय जफरान होटल का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया. इसके लिए नगर निकाय ने अपने पूरे कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने को कहा है. शिवाजी पार्क, मुलुंद, दहीसर, मलाड, पारसी जिमखाना, ग्रांट रोड, अंधेरी और घाटकोपर में भी अभियान चलाया गया.

Advertisement

नए साल की पार्टियों के मद्देनजर इलाके की जांच के लिए टीमें गठित

नगर निकाय ने अपने अधिकारियों को टीमें गठित करने का भी निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नए साल की पार्टियों के मद्देनजर रेस्तरां और बार सुरक्षा नियमों का पालन करें.

BMC के पांच अधिकारी पहले ही हो चुके हैं निलंबित

कमला मिल्स में आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार को बीएमसी ने लापरवाही बरतने के आरोप में अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. दोतोंडे ने बताया कि मुंबई में 24 वार्ड हैं और सभी वार्डों में तीन टीमें रेस्तरां, पब और भोजनालय की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सभी टीमों में 10-10 सदस्य हैं, जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और निरीक्षक शामिल हैं.

BMC के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

महानगरपालिका प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने को कहा है. कई विभागों के कर्मचारियों के अवकाश और साप्ताहिक अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही इन अधिकारियों और कर्मचारियों को रेस्तरां और पबों की विस्तृत सूची दी गई है, जहां प्रारंभिक जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आई है.

टीम में ये होंगे शामिल

निकाय प्रमुख अजय मेहता ने सभी सहायक नगरपालिका आयुक्तों और बीएमसी के उपायुक्तों को भेजे अपने संदेश में कहा कि सभी क्षेत्रीय उपायुक्त और वार्ड अधिकारियों से अनुरोध किया जाता है कि वे भवन व फैक्टरी विभागों के कर्मचारियों, चिकित्सा अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर एक टीम का गठन करें.

Advertisement

इसमें कहा गया कि ये दल संबंधित वार्डों के सभी रेस्तरां में निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां आग लगने से बचने के पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं. इसमें यह भी कहा गया कि परिसरों में आग लगने पर बचकर निकलने के लिए रास्ते व सीढ़ियां चौड़ी होनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि यह जगह अतिक्रमण से मुक्त हो.

पब में  आग लगने के कारणों की जांच जारी

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वो इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पब में आग असल में किस कारण से लगी? इस भीषण आग में 14 लोगों की जान चली गई थी और 21 लोग झुलस गए थे. मृतकों में खुशबू बंसाली भी थीं, जिनके 29वें जन्मदिन पर वहां पार्टी का आयोजन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement