Advertisement

'कामसूत्र 3डी' के डायरेक्‍टर पॉल बनाएंगे नरेंद्र मोदी पर मूवी 'नमो 4डी'

दिल थामकर बैठिए...क्‍योंकि इस साल की सबसे हॉट न्‍यूज इस सर्द महीने में सामने आ गई है. हॉट अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की आने वाली फिल्‍म कामसूत्र 3डी के डायरेक्‍टर रुपेश पॉल बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्‍म को डायरेक्‍ट करेंगे.

नरेंद्र मोदी और मितेश पटेल नरेंद्र मोदी और मितेश पटेल
aajtak.in
  • कोच्‍िच,
  • 23 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

दिल थामकर बैठिए...क्‍योंकि इस साल की सबसे हॉट न्‍यूज इस सर्द महीने में सामने आ गई है. हॉट अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की आने वाली फिल्‍म कामसूत्र 3डी के डायरेक्‍टर रुपेश पॉल बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्‍म को डायरेक्‍ट करेंगे.

रुपेश पॉल गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफ पर 'नमो 4डी' फिल्‍म बनाने के लिए बतौर डायरेक्‍टर हायर किए जा चुके हैं. रुपेश पॉल बताते हैं कि यह एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर होगा. उनका कहना है कि स्क्रिप्‍ट लिखने के लिए हमें पूरी आजादी मिली है. मूवी में रोमांस का तड़का भी लगेगा, जो मोदी की रियल लाइफ से कोसों दूर है. यह एक बेहतरीन मूवी होगी, जो लोगों को इंस्‍पायर करेगी.

Advertisement

पॉल ने इंडिया टुडे को बताया कि मूवी के स्‍टार 7 दिनों के अंदर फाइनल कर लिए जाएंगे और इसकी शूटिंग 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. मूवी में मोदी की महानता का बखान नहीं किया जाएगा बल्कि यह दिखाया जाएगा कि मौजूदा राजनैतिक परिदृश्‍य में मोदी कितने प्रभावशाली हैं. अन्‍य बॉलीवुड फिल्‍मों की तरह इसमें भी रोमांस के अलावा एक्‍शन सीन और दिल जीतने वाले गाने होंगे.

डायरेक्‍टर रुपेश पॉल ने बताया कि फिल्‍म बनाने का खाका पिछले एक साल से विश्‍वरूपम और कामसूत्र 3 डी जैसी फिल्‍मों के सेल्‍स एजेंट मितेश पटेल खींच रहे हैं. नमो 4डी के प्रोजेक्‍ट डिजायनर सोहन रॉय हैं. रॉय विवादास्पद हॉलीवुड फिल्म 'डैम 999' के निर्देशक हैं. तमिलनाडु में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगी है, क्‍योंकि इसमें मुल्लापेरियार बांध को लेकर केरल का पक्ष लिया गया है.

Advertisement

नमो 4डी के एसोसिएट प्रोड्यूसर मितेश पटेल का कहना है कि कामसूत्र 3डी का दूसरा ट्रेलर देखने के बाद ही रुपेश पॉल को हायर किया गया है. इस फिल्‍म में जल्‍द ही बॉलीवुड के नामचीन सितारे अपने अभिनय से आपका दिल जीतते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement