Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड: जेल में बंद आरोपियों पर लगा रासुका

कमलेश तिवारी हत्याकांड में ये एक्शन लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने लिया है. इस हत्याकांड के दो आरोपी यूसुफ खान और हाशिम अली दोनों लखनऊ जेल में बंद हैं. अब इन दोनों पर रासुका लगाया गया है. यूसुफ फतेहपुर और हाशिम नागपुर का रहने वाला है.

कमलेश तिवारी की अक्टूबर 2019 में हुई थी हत्या (फाइल फोटो) कमलेश तिवारी की अक्टूबर 2019 में हुई थी हत्या (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

  • कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा एक्शन
  • दो आरोपियों पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून
  • लखनऊ की जेल में बंद हैं दोनों आरोपी

लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया गया है. जेल में बंद दो आरोपियों पर अब रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है. हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में की गई थी.

Advertisement

कमलेश तिवारी हत्याकांड में ये एक्शन लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने लिया है. इस हत्याकांड के दो आरोपी यूसुफ खान और हाशिम अली दोनों लखनऊ जेल में बंद हैं. अब इन दोनों पर रासुका लगाया गया है. यूसुफ फतेहपुर और हाशिम नागपुर का रहने वाला है.

कमलेश तिवारी पर चाकू से वार किए गए थे, इसके अलावा गोली भी चलाई गई थी. इस घटना को लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में कमलेश तिवारी के ऑफिस में ही अंजाम दिया गया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी से गुजरात तक पुलिस को ऑपरेशन चलाना पड़ा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में ही पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी थी. इस चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया.

सभी आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाई है. कुछ आरोपियों को इस केस में जमानत भी मिल गई थी. अब लखनऊ जेल में बंद दो आरोपियों पर रासुका लगाया गया है.

Advertisement

इस मामले से जुड़े एक आरोपी अशफाक ने बीते मार्च में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके ट्रायल को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया था. आरोपी अशफाक ने अपनी याचिका में कहा था कि लखनऊ कोर्ट में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है, लिहाजा लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement