Advertisement

TV एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शादी के बाद किया पति शलभ दांग को Kiss, तस्वीरें वायरल

काम्या पंजाबी के पति शलभ दिल्ली स्थित हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट हैं. किस डे को सेलिब्रेट करते हुए काम्या पंजाबी ने शलभ दांग को किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

शलभ दांग-काम्या पंजाबी शलभ दांग-काम्या पंजाबी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ दांग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चा भी है. टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे इस शादी का हिस्सा बनने के लिए आए थे. शादी के बाद काम्या और शलभ अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं. काम्या ने शलभ के साथ किस डे पर एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

काम्या पंजाबी के पति शलभ दिल्ली स्थित हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट हैं. काम्या पंजाबी ने तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. किस डे को सेलिब्रेट करते हुए काम्या पंजाबी ने शलभ दांग को किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. काम्या पंजाबी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'पार्टी की ये मेरी सबसे फेवरेट तस्वीर है.'

दोनों की शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 10 फरवरी 2020 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद दोनों का मुंबई में 11 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था. रिसेप्शन पार्टी में काम्या डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आईं. अपने ट्रेडिशनल लुक को काम्या ने हैवी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया.

सारा के बाद जवानी जानेमन की अलाया का क्रश होने से खुश हैं कार्तिक आर्यन

Advertisement

Wendell Rodricks Death: क्या डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स को था मौत का अंदाजा? उठ रहे सवाल

काम्या पंजाबी की शलभ दांग से दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2003 में काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी. बंटी और काम्या पंजाबी की एक बेटी भी है. शादी के बाद दोनों की मनमुटाव की खबरें भी सामने आती रहती थीं. साल 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 10 में भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी. बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी शो में काफी करीब थे. दोनों को एक दूसरे का समर्थन करते देखा गया, लेकिन वह हमेशा रिलेशनशिप की खबरों को अफवाह ही बताते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement