Advertisement

दूसरे टेस्ट से पहले कीवी टीम को झटका, कप्तान के खेलने पर सस्पेंस

पहले टेस्ट में 75 और 25 रन की पारी खेलने वाले विलियमसन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ कीवी टीम के सबसे असरदार हथियार हैं.

केन विलियमसन केन विलियमसन
अतीत शर्मा
  • कोलकाता,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड टीम की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल कप्तान केन विलियमसन तबीयत खराब होने की वजह से ना तो ट्रेनिंग में हिस्सा ले पाए और ना ही कप्तानों की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए.

उनकी जगह कीवी टीम के ओपनर टॉम लैथम ने मीडिया से बातचीत की और कहा, 'केन का पेट खराब है और वो होटल में ही आराम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो मैच से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.' विलियमसन, जो बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय दूसरे नंबर पर हैं, का दूसरे टेस्ट के लिए फिट होना मेहमान टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

पहले टेस्ट में 75 और 25 रन की पारी खेलने वाले विलियमसन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ कीवी टीम के सबसे असरदार हथियार हैं. मौजूदा दौरे पर न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इनमें तेज गेंदबाज टिम साउथी, ऑलराउंडर जिम्मी नीशम और स्पिनर मार्क क्रेग शामिल हैं.

क्रेग की जगह जीतन पटेल को टीम में शामिल किया गया है और वो मैच से कुछ घंटे पहले ही सीधे लंदन से कोलकाता पहुंचेंगे. पटेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2013 में खेला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement