Advertisement

NZ को जीत नहीं दिला सके विलियमसन, लेकिन बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

विलियमसन ने 15 रन बनाते ही वनडे में 5000 रन पूरे किए. यह वनडे में चौथा सबसे तेज पांच हजार रन है.

केन विलियमसन केन विलियमसन
तरुण वर्मा
  • वेलिंगटन,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

न्यूजीलैंड की टीम भले ही इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए रोमांचक वनडे मैच में 4 रन से हार गई हो, लेकिन उनके कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

दरअसल, इस तीसरे वनडे मैच में विलियमसन ने 15 रन बनाते ही वनडे में 5000 रन पूरे किए. यह वनडे में चौथा सबसे तेज पांच हजार रन है. विलियमसन ने 119वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के नाम है. उन्होंने 101 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

वनडे: सबसे कम पारियों में 5000 रन

101 पारियां - हाशिम अमला

114 पारियां- विव रिचर्ड्स / विराट कोहली

118 पारियां - ब्रायन लारा

119 पारियां - केन विलियमसन

इंडीज से बदला नहीं, अफगानों को वर्ल्ड कप तक ले जाना चाहते हैं सिमंस

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पारी 234 रनों पर सिमट गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 112) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद केवल चार रनों से हार गई.

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 15 रन बनाने थे और इस पूरे ओवर में स्ट्राइक विलियमसन के पास ही रही, लेकिन वह इस ओवर में सिर्फ 10 रन ही जुटा सके जिसमें एक छक्का भी शामिल था. इसके अलावा, आखिरी दो गेंदों में विलियमसन एक रन भी नहीं बना पाए.

Advertisement

इंग्लैंड ने मोइन अली (3/36) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के दम पर इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement