
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और खुलकर बोलने की वजह से कई बार मुसीबत में फंस जाती हैं. उनका अंदाज उन्हें कभी तारीफ दिलवाता है तो कभी उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. सुशांत मामले में भी कंगना ने जितना टफ स्टैंड लिया है, उसे देखते हुए उन्हें सपोर्ट भी मिल रहा है, और कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं. इस बीच अब खबर आई है कि कंगना की मां को उनकी सुरक्षा की काफी चिंता है.
कंगना को किससे है खतरा?
हाल ही में कंगना के घर के बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दी थी. बीते कुछ दिनों की घटनाओं को देखते हुए कंगना रनौत की मां आशा थोड़ा परेशान थीं. अब उन्होंने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए 1.15 लाख बार महामृत्युंंजय मंत्र का जाप किया है. खुद कंगना की टीम की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना बताती हैं- माताजी मेरी सुरक्षा के विषय में चिंचित रहती हैं, इसी के चलते उन्होंने एक लाख पंद्रह हजार बार महामृत्युंंजय मंत्र के जाप करवाए, यह कार्यक्रम आज समाप्त हुआ, मैं अपने समस्त परिवार की आभारी हूं. हर हर महादेव काशी विश्वनाथ महाराज की जय.
कंगना के निशाने पर करण
मालूम हो कि जब से देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, कंगना रनौत लगातार अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वे कभी पिकनिक पर जाती हैं तो कभी रक्षाबंधन का त्योहार मनाते दिख जाती हैं. लेकिन इस बीच भी एक्ट्रेस के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अभी भी नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिर करण जौहर को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने करण की फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. शायराना अंदाज में कंगना लिखती हैं- हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.
करण जौहर पर कंगना रनौत की शायरी- राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है, मगर...
सुशांत की मौत के बारे में सुन एक्टिंग को छोड़ने का मन बना बैठे थे टीवी एक्टर अंगद हसीजा
कंगना का ये ट्वीट इस समय वायरल है और करण के खिलाफ लोगों के गुस्से को और ज्यादा बढ़ा रहा है. मालूम हो कि फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर भारतीय वायुसेना ने नाराजगी व्यक्त की है. उसी की वजह से फिल्म को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है.