Advertisement

रितिक रोशन पर फिर भड़कीं कंगना, बोलीं- मुझसे बदतमीजी के लिए माफी मांगे

कंगना ने रितिक पर एक बार फिर निशाना साधा. ईमेल लीक विवाद पर उन्होंने रितिक पर हमला करते हुए कहा कि वह मुझसे माफी मांगे. उनकी वजह से मुझे मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा.

कंगना रनौत और रितिक रोशन कंगना रनौत और रितिक रोशन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

बॉलीवुड की बोल्ड, बिंदास और अल्हड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हैं. काफी समय से शांत पड़े उनके और रितिक के रिलेशनशिप का मुद्दा फिर से गरमा गया है. इस अफेयर पर दोनों एक्टर्स के बीच हुआ दंगल सदियों तक बॉलीवुड के गलियारों में चर्चित रहेगा. एक न्यूज चैनल में मेहमान बनीं कंगना ने इस विवाद पर टिप्पणी की और तल्ख लहजे में रितिक रोशन से माफी की मांग की.

Advertisement

कंगना ने कहा, उसे (रितिक) यहां बुलाइएं और उससे एक-एक सवाल पूछिए क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था. इस दौरान कंगना की आंखें नम भी हो गई थीं, उनका गला भी भर आया था. एक्स बॉयफ्रेंड रितिक के साथ हुए ई-मेल की लड़ाई पर बोलते हुए कंगना ने कहा, मैंने इतनी बेइज्जती सही है जिसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी. ईमेल लीक होने की वजह से मुझे तनाव हुआ, मेंटल और इमोशनल ट्रॉमा हुआ. कंगना ने रितिक पर वार करते हुए कहा कि मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.

सिमरन का दूसरा गाना रिलीज, पिंजरा तोड़ने का संदेश दे रही हैं कंगना

Advertisement

बता दें, फिल्म काइट्स के दौरान रितिक और कंगना की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद कृष-3 में दोनों दोबारा एक-दूसरे के अपोजित कास्ट किए गए. दोनों के आशिकी-3 में भी साथ आने की चर्चाएं थीं, लेकिन इसी दौरान इस कहानी में ट्विस्ट आ गया. सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें रितिक की वजह से फिल्म आशिकी-3 से बाहर किया गया. इसके जवाब में कंगना ने कहा, ये एक्स इतनी पागलपंती वाली हरकत क्यों करते हैं. जिसके बाद कंगना और रितिक के रिलेशनशिप से पर्दा उठा. इसके बाद से रितिक और कंगना में वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया था.

कंगना की तरह इन Celebs को भी है चोरी की आदत, अंडरगारमेंट से चिप्स तक चुराए

कुछ समय के लिए लगा था कि अब कंगना और रितिक का विवाद खत्म हो चुका है. लेकिन कंगना के इस बयान के बाद लगता है उनका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है. अब इसे मौके की नजाकत कहेंगे या कुछ और कि कंगना का यह बयान तब सामने आया है जब उनकी फिल्म सिमरन रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement