Advertisement

कंगना रनोट बनेंगी मीना कुमारी!

कंगना रनोट हमेशा जो भी रोल करती हैं, उनके उस रोल की जमकर तारीफ की जाती है और वह सबको काफी इम्प्रेस भी करती है. अब खबर है कि तिग्मांशू धूलिया ने ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी के लिए उन्हें अप्रोच किया है.

Kangna Ranaut and Meena Kumari Kangna Ranaut and Meena Kumari
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

कंगना रनोट हमेशा जो भी रोल करती हैं, उनके उस रोल की जमकर तारीफ की जाती है और वह सबको काफी इम्प्रेस भी करती है. अब खबर है कि तिग्मांशू धूलिया ने ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी के लिए उन्हें अप्रोच किया है.

बताया जा रहा है कि यह फिल्म दिवंगत पत्रकार विनोद मेहता की किताब 'मीना कुमारीः द क्लासिक बायोग्राफी' पर आधारित होगी. इस किताब के अधिकार सुनील बोहरा के पास हैं औऱ वह भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कंगना के करीबी सूत्रों ने बताया है कि कंगना किताब पढ़ रही हैं, और वे अपनी  डेट डायरी को भी देख रही हैं, ताकि अगले साल इस फिल्म को भी अपने शेड्यूल में शामिल कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement