Advertisement

कंगना ने की शाहिद की तुलना रितिक से

कंगना रनोट और शाहिद कपूर के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने शाहिद की तुलना रितिक रोशन से कर दी है.

कंगना रनोट और शाहिद कपूर कंगना रनोट और शाहिद कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

कंगना रनोट और शाहिद कपूर के बीच कोल्ड-वॉर की खबरें बहुत दिनों से आ रही हैं. आजकल  दोनों एक-दूसरे पर बयानबाजी भी बहुत कर रहे  हैं.

शाहिद का किस कंगना को नहीं आया पसंद

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'रंगून' में शाहिद को किस करने का उनका अनुभव बहुत बुरा था क्योंकि कीसिंग सीन के शूट के दौरान शाहिद ने उनसे कहा था कि वो अपने मूंछों पर वैक्स लगाते हैं और उनकी नाक भी बह रही है.

Advertisement

मिल गया है हमसफर, डेटिंग नहीं, शादी करना चाहती हूं- कंगना

जब इस बारे में शाहिद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कंगना को कभी ऐसा नहीं कहा था. कंगना अपने दिमाग में चीजें बना लेती हैं. इस बात पर कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि शाहिद ने यह लाइन रितिक से ली होगी.

जानें, कैसे ज्वाला देवी से जूलिया बनीं कंगना

बता दें कि कंगना की अपनी को-स्टार्स से फाइट कोई नई बात नहीं है. इसके पहले कंगना की लड़ाई रितिक रोशन, अध्ययन सुमन, लीजा हेडन और अनुराग बासु से भी हो चुकी है.

सलमान-शाहरुख की तरह नहीं करतीं ये काम, इसलिए आज हिट हैं कंगना

फिलहाल कंगना अपनी फिल्म 'रंगून' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं. कंगना रनोट, शाहिद कपूर और सैफ अली खान स्टारर 'रंगून' 24 परवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement