Advertisement

कंगना रनौत की थलाइवी के OTT पर प्रीमियर होने की खबरें गलत, सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म थलाइवी से कंगना रनौत का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के लिए कंगना रनौत जमकर मेहनत कर रही हैं. इन दिनों कंगना लॉकडाउन के चलते अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में फैमिली संग समय बिता रही हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं. मूवी में कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल प्ले करेंगी. लेकिन कोरोना की वजह से इस फिल्म की शूटिंग आगे खिसक गई है.

OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा थलाइवी का प्रीमियर

पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि कंगना रनौत की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. लेकिन अब इन खबरों पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विराम लगा दिया है. तरण ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में जानकारी दी है कि कंगना रनौत की ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी. पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

तरण आदर्श ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- जयललिता की बायोपिक थलाइवी का OTT पर प्रीमियर होने की खबरें गलत हैं. ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद थलाइवी को डिजिटली रिलीज किया जाएगा. तरण आदर्श की जानकारी सामने आने के बाद कंगना की मूवी को लेकर लगाए जा रहे सभी कयास खत्म हो गए हैं. जल्द फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है. ऐसे में कंगना के फैंस तो यही चाहते हैं कि एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्दी से पूरी हो, ताकि कंगना को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखा जा सके.

बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने सोनू सूद को बताया मसीहा, गाना गाकर कहा शुक्रिया

भाई इब्राहिम संग योग करती दिखीं सारा अली खान, दे रहीं फिटनेस गोल्स

थलाइवी फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं. इस मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म से कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. कंगना के लुक की काफी सराहना भी की गई थी. इस फिल्म के लिए कंगना रनौत जमकर मेहनत कर रही हैं. इन दिनों कंगना लॉकडाउन के चलते अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में फैमिली संग समय बिता रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement