Advertisement

रि‍ति‍क मामले पर कंगना की बहन और वकील का जवाब- कभी नहीं लेने दी फोटो

कंगना का बचाव करते हुए उनकी बहन रंगोली और वकील ने कहा है कि रितिक के आरोप बेबुनियाद हैं. रितिक ने अपनी इमेज बचाने के लिए कंगना को कई काम करने इजाजत नहीं दी. 

रितिक रोशन रितिक रोशन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद फिर जोर पकड़ गया है. कंगना के आरोप लगाने के बाद अब रितिक ने उन पर निशाना साधा है. पिछले दिनों रितिक की 29 पेज की शिकायत की कॉपी लीक हुई थी. इस पर कंगना की बहन और वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्र‍िया दी है.

 रंगोली ने अपने ट्वीट में रितिक को टैग कर लिखा है, 'क्या आपकी पत्नी भी आपको अपने अफेयर से नहीं रोक सकीं. क्यों आप हमेशा इसे उनसे छ‍िपाते रहे?  मैं नहीं जानती, लेकिन हम सबने ये अफवाह पढ़ी है कि आपकी एक्स वाइफ का आपके दोस्त के साथ अफेयर था'.

Advertisement

इसके साथ ही रितिक के सभी दावों को खारिज करते हुए कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'मेरी क्लाइंट रितिक रोशन को डेट कर रही थी, जो उस समय एक शादीशुदा पुरुष थे. यह फैक्ट है कि रितिक ने कभी कंगना को किसी तरह की फोटो लेने और डेटा रखने की इजाजत नहीं दी. इसका सीधा मतलब है कि वे अपनी इमेज को बचाना चाहते थे'. सिद्दीकी ने आगे यह भी कहा, 'कंगना ने ये कभी नहीं कहा था कि रितिक ने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया. मुझे नहीं लगता कि कंगना ने इस शख्स के बारे में ऐसा कुछ कहा है. मैं अपने क्लाइंट को कभी रिकलेक्ट नहीं करता. ये सब खबरें सूत्रों से आई हैं, न कि मेरे क्लाइंट की ओर से.

केआरके बोले, क्या रंगोली ने रितिक को ईमेल किए थे?

Advertisement

उधर, इस विवाद में कमाल आर. खान भी बिना अपना दखल दिए नहीं रह सके. उन्होंने कंगना की बहन रंगोली पर निशाना साधा है. रंगोली भी इस पूरे विवाद में अहम किरदार हैं. केआरके ने रंगोली के एक ट्वीट को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ये सबूत है कि रंगोली का टि्वटर अकाउंट कंगना चलाती हैं या फिर कंगना की ईमेल आई से रितिक को रंगोली ने मेल भेजे थे'. रंगोली ने केआरके को टैग करते हुए लिखा था, अब आपके पास कुछ नहीं रहा कहने को...चुप हो जाओ... बेवकूफ से भी स्टूपिड लग रहे हो.' बता दें कि पहले भी ट्वीटर पर रंगोली और केआरके के बीच जमकर बहस हो चुकी है.

बता दें कि पिछले दिनों 29 पेज के शिकायत की कॉपी लीक हुई जिसे रितिक ने कंगना के खिलाफ इस साल अप्रैल में फाइल किया था. शिकायत में लिखा है कि कंगना लगातार उनका पीछा कर रही थीं और उन्होंने रितिक को अपना इंटरनल लवर बताया. साथ ही कंगना पर सेक्सुअली इक्स्प्लिसट मेल भेजने के आरोप भी लगाए. दो साल बाद इस मामले पर अब रितिक रोशन खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया.

Advertisement

रितिक ने अपनी शिकायत में यह लिखा

रितिक ने लिखा है- मैं रचनात्मक काम के रास्ते पर चलना चाहता हूं. जो काम इससे संबंधित नहीं है, मैं उससे दूर रहता हूं. मैं फालतू के विवाद से दूर रह अपने आत्म-सम्मान को बचाए रखना चाहता हूं, लेकिन जिस तरह घाव का इलाज ना करने से वो नासूर बन जाता है, उसी तरह लगता है यह स्थिति भी मेरे लिए नासूर बनती जा रही है. साथ ही लगता है कि मीडिया भी इस घटना को भूलना नहीं चाहती. इस सर्कस में मैं अपना बचाव करने के लिए कुछ कहना नहीं चाहता, क्योंकि इसमें मेरी कोई भागीदारी ही नहीं है.

मुझे इस कीचड़ में जबरदस्ती घसीटा गया है. सच्चाई यह है कि मैं इस लेडी से कभी पर्सनली नहीं मिला. हां, हमने साथ काम किया है, लेकिन प्राइवेट में हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई. समझने की कोशिश करिए कि मैं किसी अफेयर के आरोप के खिलाफ नहीं लड़ रहा या मैं अच्छे इंसान की इमेज नहीं बनाना चाहता. मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement