Advertisement

नाराज नहीं हैं अभिनेत्री कंगना रानौत?

शूटआउट ऐट वडाला की पब्लिसिटी में फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं. इस पर डायरेक्टर संजय गुप्ता का कहना है कि कंगना रनौत की अनदेखी नहीं हो रही है और उनके अपसेट होने की कोई वजह नहीं है.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

शूटआउट ऐट वडाला, आए दिन नई सुर्खियां बटोर रही है. पिछले दिनों इसके साथ यह विवाद जुड़ गया था कि फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत की पब्लिसिटी में अनदेखी हो रही है.

'बबली बदमाश' की जबरदस्त लांचिंग और सनी लियोन के हर ओर चर्चों की वजह से कंगना को लेकर इस तरह की खबरें उड़ी थीं. कहा जा रहा था कि सोफी चौधरी का आला रे आला आइटम सांग पहले कंगना को करना था लेकिन उन्होंने नहीं किया.

Advertisement

संजय गुप्ता इस पूरे मामले पर सफाई देते हैं, “कंगना मेरी फिल्म की हीरोइन हैं और उनके अपसेट होने की कोई वजह नहीं है. फिल्म में उनका फुल फ्लेज्ड रोल है. जब कैटरीना कैफ ने चिकनी चमेली किया तो इसके मायने यह नहीं थे कि प्रियंका अपसेट हो गई थीं.

इसी तरह जब करीना कपूर ने फेविकोल किया तो इसका मतलब यह नहीं था कि सोनाक्षी सिन्हा नाराज हो गईं. इसलिए मीन-मेख निकालने की जरूरत नहीं है.” इन दिनों कंगना भोपाल में शूटिंग कर रही हैं और उनकी शूटआउट ऐट वडाला 1 मई को रिलीज हो रही है. अब इंतजार कंगना के जवाब का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement