Advertisement

कंगना रनौत के जन्मदिन को स्टाफ ने बनाया स्पेशल, दिया ये सरप्राइज

कंगना रनौत ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वो अपने मनाली स्थित नए निवास में परिवारवालों के साथ दिखीं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

कंगना रनौत ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वो अपने मनाली स्थित नए निवास में परिवारवालों के साथ दिखीं. इस खास मौके पर कंगना के लिए उनके नए घर के स्टाफ ने एक सरप्राइज प्लान किया था.

बता दें कुछ दिन पहले ही कंगना अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं. कंगना के इस नए घर के स्टाफ मेंबर ने उन्हें घर के आकार का केक गिफ्ट किया. कंगना की ट्विटर हैंडेल टीम ने उनकी केक काटते हुए फोटो साझा की है.

Advertisement

हाल ही में उनकी बहन ने अपने ट्विटर हैंडेल पर कंगना की फोटो डाली थी जिसमें वो पेड़ लगाती हुई नजर आ रही थीं. कंगना ने अपने 31वें जन्मदिन पर 31 पेड़ लगाए हैं. इसके अलावा कंगना ने खुद को एक पियानो भी गिफ्ट किया हैं. बता दें कि कंगना क्लासिकल म्यूजिक की शौकीन हैं और ऐसे कंसर्ट में भी शरीक होती रहती हैं.

कंगना ने पौधे लगाकर मनाया बर्थडे, खुद को गिफ्ट की ये खास चीज

कंगना ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब आप 30 साल से ज्यादा के हो जाते हैं तो आपके स्वभाव में परिवर्तन आने लगता है. प्रोफेशनल के साथ-साथ मुझे अपने पर्सनल लाइफ में भी अब आगे बढ़ने की जरूरत है. मैं अपने व्यक्‍ित्व पर काम करना चाहती हूं और काफी चीजें जीवन में सीखना चाहती हूं.

Advertisement

23 साल बड़े एक्टर से था कंगना का अफेयर, बाद में कोर्ट तक पहुंचा विवाद

कंगना के नए घर की बात करें तो ये एक आलीशान बंगला है. इसमें आठ बेडरूम हैं और हर कमरे के दरीचों से पहाड़ का सुंदर नजारा लिया जा सकता है. हाल ही में कंगना ने अपने नए घर का गृहप्रवेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement