Advertisement

कंगना रनोट ने बढ़ाई अपनी फीस, कहा- हक बनता है मेरा

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट पर भी लग रहा है सक्सेस का खुमार चढ़ने लगा है, इसीलिए तो इस एक्ट्रेस ने अपनी फीस 50 परसेंट बढ़ा दी है, इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही कहा कि ये तो उनका हक बनता है.

कंगना रनोट कंगना रनोट
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट पर भी लग रहा है सक्सेस का खुमार चढ़ने लगा है, इसीलिए तो इस एक्ट्रेस ने अपनी फीस 50 परसेंट बढ़ा दी है, इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही कहा कि ये तो उनका हक बनता है.

'ग्रेजिया' मैगजीन के कवर पेज लॉन्च पर मौजूद कंगना ने फीस बढ़ाने का कारण पूछने पर कहा, 'कोई एक कारण नहीं है. मैं सात साल से फिल्मों में काम कर रही हूं और सोच रही हूं कि अब तक मैंने इस पेशे में कितना कमाया है. मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं और इसलिए मैंने फीस बढ़ा दी है.'

Advertisement

कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंग्स्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और कई अवॉर्ड्स भी जीते. हाल ही में उनकी दो फिल्में 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' रिलीज हुई थी और इस समय भी उनके पास तीन फिल्में हैं.

'कट्टी बट्टी' है डिफरेंट लवस्टोरीः कंगना
कंगना निखिल आडवाणी की लव स्टोरी वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' में एक्टर इमरान खान के साथ दिखाई देंगी. कंगना ने कहा कि ये फिल्म बॉलीवुड की टिपिकल लवस्टोरी से बिल्कुल अलग है. कंगना ने कहा, 'हम सितंबर में 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग शुरू करेंगे. यह बहुत अच्छी कहानी है और बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज से अलग है.'

कंगना ने कहा, 'फिल्म में लव का एक डिफरेंट एंगल दिखाया जाएगा. फिल्म का बेसिक आइडिया और विजन भी बिल्कुल अलग है.' कंगना पहली बार इमरान खान के साथ काम कर रही हैं और इमरान के साथ पर्दे पर अपनी जोड़ी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस समय कंगना के पास तीन फिल्में हैं, जिनमें से दो 'डिवाइन लवर्स' और 'तनु वेड्स मनु-2' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement