Advertisement

करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ

कंगना रनौत बॉलीवुड स्टार्स और करण जौहर को खरी-खरी सुनाने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन अब उन्होंने करण जौहर के लिए अच्छी बातें कही हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का विवाद जगजाहिर है. इन दोनों के बीच चैट शो कॉफी विद करण के बाद से नेपोटिज्म को लेकर विवाद हुआ था. इस शो पर कंगना ने कहा था कि करण ने कई बार उनका, उनके बात करने का तरीके का मजाक उड़ाया है. विवाद के आगे बढ़ने पर कंगना ने करण जौहर पर बॉलीवुड के स्टार किड्स की लॉन्च में मदद पर भी सवाल उठाए थे.

Advertisement

कंगना रनौत बॉलीवुड स्टार्स और करण जौहर को खरी-खरी सुनाने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन अब उन्होंने करण जौहर के लिए अच्छी बातें कहीं हैं. असल में शनिवार शाम पद्म अवॉर्ड्स के विजताओं की घोषणा हुई. ऐसे में इस लिस्ट में कंगना रनौत संग करण जौहर का भी नाम था. इंडिया टुडे ने कंगना से इस बारे में बात की. आइए बताएं कंगना ने क्या कहा:

अवॉर्ड पाकर किया आभार प्रकट

खुद को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर कंगना ने कहा, 'मैं खुश हूं. मुझे पहले झटका लगा था और मुझे पता नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है. मुझे लगा था कि मैं इसके लिए अभी जूनियर हूं, लेकिन मुझे ये जानने को मिला कि मुझसे यंग लोगों को भी पद्मश्री अवॉर्ड मिल चुका है. ये देश के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. मुझे पहले भी कई बार अपनी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड्स मिल चुके हैं लेकिन ये बहुत बड़ी बात है. एक नागरिक, एक सेलेब, आपका योगदान...मुझे लगता है कि मणिकर्णिका की वजह से मुझे ये मिला है.'

Advertisement

और पढ़ें: अजय देवगन ने BO पर सलमान-रणबीर को पछाड़ा, तानाजी ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

करण के लिए बोलीं कंगना

इंडिया टुडे के एडिटर सुशांत मेहता ने कंगना से कहा कि उन्होंने और करण जौहर ने एक साथ पद्मश्री पुरस्कार जीता है. ऐसे में ये दोनों के लिए नई शुरुआत है. उन्हें सब गिले शिकवे भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए. आप करण के लिए क्या बोलेंगी?

इसपर कंगना ने कहा, 'मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देती हूं. मुझे लगता है कि वो इस अवॉर्ड को पाने लायक इंसान हैं. एक प्रोड्यूसर के रूप में जैसे वो फिल्में देते हैं, चाहे वो केसरी हो, चाहे वो गुड न्यूज हो. जिस तरह से उन्होंने खुद को जिस मुकाम पर लाया है, चाहे शुरू में उनके पिताजी ने ही उनकी मदद की हो, लेकिन आखिर में जिस मुकाम पर उन्होंने खुद को लाया है वो काबिल-ए-तारीफ है.'

और पढ़ें: Padma Awards 2020: कंगना, करण संग इन सेलेब्स को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, ये रही डिटेल्स

इसके अलावा कंगना ने सुशांत से पर्सनल बातचीत में कहा, 'मैं समझती हूं कि ये मेरे और करण के लिए नई शुरुआत है. मैं एक छोटे गांव से आई हूं और उस मैं एक बच्ची थी, जब मैंने करण को इन बड़ी फिल्मों जैसे कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम के स्टार डायरेक्टर के रूप में देखा है. मैं उन्हें देखकर बड़ी हुई हूं और मेरे लिए ये बड़ी बात है कि मैं इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैं प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं और मैं उनके प्रोजेक्ट्स देख रही हूं और मेरे लिए वो ऐसे प्रोड्यूसर हैं जिनकी मैं इज्जत करती हूं और एक दिन मैं उनके जितनी सफल बनना चाहती हूं. अपने स्टाइल में, अपने तरीके से लेकिन मैं उनके जितनी सफल बनना चाहती हूं.'

Advertisement

बता दें कि कंगना की फिल्म पंगा, 24 जनवरी को रिलीज हुई है. इस फिल्म को जनता से ठीकठाक रिस्पांस मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement