Advertisement

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कंगना- इतने महान कलाकार की गालियां भी भगवान का प्रसाद

बॉलीवुड माफ‍िया को लेकर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कंगना रनौत ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतने महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह है.

कंगना रनौत-नसीरुद्दीन शाह कंगना रनौत-नसीरुद्दीन शाह
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोट‍िज्म, बॉलीवुड माफ‍िया और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस जारी है. जहां कुछ सेलेब्स इन मुद्दों पर अपना पुरजोर समर्थन दिखा रहे हैं वहीं कुछ इसके इन्हें बेतुका करार देते हैं. हाल ही में इंड‍िया टुडे के साथ बातचीत में एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफ‍िया पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं.

Advertisement

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर कंगना रनौत ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतने महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह है. वे लिखती हैं- 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं, इससे अच्छा तो मैं उनके साथ सिनेमा और पिछले साल हमारे क्राफ्ट पर हुई शानदार कन्वर्सेशन को देखूंगी जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं'.

एक और ट्वीट में कंगना लिखती हैं- 'धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड और उपलब्ध‍ियों को तौल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है. मैं इसकी आद‍ि हो चुकी हूं पर अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अन‍िल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते'.

Advertisement

बता दें नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफ‍िया मामले में क्या कहा था. उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ मीडिया हाउस के द्वारा की जा रही असंवेदनशील मीडिया कवरेज शामिल है और वो लोग शामिल हैं जिन्हें लगता है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की जंग लड़ रहे हैं. ये पागलपन है. ये पूरी तरह पागलपन है. मैंने इस फॉलो नहीं किया है."

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

सुशांत की कमाई पर मैनेजर का खुलासा, बीते 2-3 सालों में कमाए थे 30 Cr रुपये

बिना कंगना का नाम लिए नसीरुद्दीन ने कहा ये

"किसी को भी हाफ एजुकेटेड पढ़े-लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है जो ये हर चीज खुद पर ले लेती हैं कि सुशांत को न्याय दिलाना है. अगर हमें लगता है कि न्याय मिलना चाहिए तो हमें न्याय की प्रक्रिया में भरोसा रखने की जरूरत है. और यदि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मुझे लगता है कि हमें अपना काम करना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement