Advertisement

पूजा भट्ट के वीडियो पर कंगना का आया जवाब- ब्रेक देने के लिए शुक्रिया

नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स की बहस को लेकर पूजा भट्ट और कंगना रनौत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है. पूजा भट्ट के वीडियो के बाद कंगना रनौत का रिस्पॉन्स आया है.

कंगना रनौत और पूजा भट्ट कंगना रनौत और पूजा भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स की बहस को लेकर पूजा भट्ट और कंगना रनौत के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिली है. पूजा भट्ट ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा था कि भट्ट परिवार हमेशा से ही यंग टैलेंट को मौका देता आया है और इस कैंप पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना बेबुनियाद है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कंगना रनौत को लॉन्च करने में भट्ट परिवार का बहुत बड़ा हाथ था वही कंगना ने महेश भट्ट पर कई तीखे आरोप लगाए थे. पूजा ने इस मामले में वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वे फैक्ट्स पर बात करना पसंद करती हैं. पूजा के इस वीडियो के बाद कंगना का रिस्पॉन्स भी आया है.

Advertisement

कंगना का आया रिस्पॉन्स, भट्ट कैंप का लॉन्च करने के लिए शुक्रिया

टीम कंगना के ऑफिशियल अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा था- पूजा जी कंगना विशेष फिल्म्स की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें लॉन्च किया गया लेकिन वे चाहती हैं कि आउटसाइडर्स को बेहतर तरीके से ट्रीट किया जाए. वे इस बात को लेकर शुक्रगुजार हैं कि उनके एक्स ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया लेकिन काश ये ब्रेकअप रिस्पेक्ट के साथ किया जाता. वे अपने आपको बेहद सौभाग्यशाली मानती हैं कि वे मर्दों द्वारा चलाई जा रही दुनिया में सफलता हासिल करने में कामयाब रही हैं लेकिन वे ये उम्मीद करती हैं कि पेट्रियार्की खत्म हो.

इससे पहले टीम कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा था कि महेश भट्ट को कंगना पर चप्पल फेंकने का, उन्हें पागल कहने का और उन्हें अपमानित करने का लाइसेंस नहीं है. वही इस मामले में पूजा भट्ट ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें कंगना फिल्म गैंगस्टर के लिए एक अवॉर्ड लेती हुई नजर आ रही हैं और महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को शुक्रिया अदा करती हुई देखी जा सकती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement