Advertisement

लगातार टल रही निर्भया के दोषियों की फांसी, कंगना की बहन रंगोली ने कहा- धिक्कार है

इस मामले पर हाल ही में सूर्यवंशी स्टार अजय देवगन ने कहा था कि ऐसे घिनौने क्राइम के लिए उन्हें 100 प्रतिशत फांसी दी जानी चाहिए. फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बारे में कहा- हां, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए, इसमें कोई संदेह नहीं है.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कंगना रनौत और रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने निर्भया रेप केस मामले पर अपनी राय व्यक्त की है. दोषियों की सजा में लगातार हो रही देरी के चलते रंगोली ने भारतीय न्यायपालिका पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा- धिक्कार है तुम पर न्यायपालिका... अब तक ब्रिटिश के बनाए हुए सदियों पुराने सिस्टम पर चल रहे हो. बता दें कि इससे पहले ऋषि कपूर और सूर्यवंशी की स्टार कास्ट इस मामले पर अपनी राय रख चुके हैं.

Advertisement

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दोषियों को सजा में लगातार हो रही देरी पर लिखा- निर्भया केस. तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख- दामिनी. क्या बकवास है. गौरतलब है कि इस मामले में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा था कि ये सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है. आज लोगों के बीच संदेश जा रहा है कि हमारे देश में इंसाफ से ज्यादा मुजरिमों को सपोर्ट दिया जाता है. इससे स्पष्ट होता है कि हमारा सिस्टम भी दोषियों के बचाव के लिए है.

बता दें कि हाल ही में इस मामले पर सूर्यवंशी स्टार अजय देवगन ने कहा- ऐसे घिनौने क्राइम के लिए उन्हें 100 प्रतिशत फांसी दी जानी चाहिए. फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बारे में कहा- हां, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए, इसमें कोई संदेह नहीं है. अक्षय कुमार से भी इस बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा- हां, मैं सहमत हूं, हम सभी एक ही बात पर सहमत हैं.

दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'

Advertisement

बिग बॉस के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी

तीसरी बार टली दोषियों की फांसी

बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस में सोमवार को सभी चार दोषियों की फांसी तीसरी बार टल गई है. कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे में जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती. इस मुद्दे पर आम देशवासियों के साथ ही सेलेब्स ने भी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement