Advertisement

ऑस्कर से बाहर हुई गली बॉय, रंगोली चंदेल बोलीं- हॉलीवुड की कॉपी थी

जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली बॉय के ऑस्कर की रेस से बाहर होने से पूरा देश दुखी है. लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल मजे लेने से बाज नहीं आ रही हैं.

रंगोली चंदेल और कंगना रनौत  रंगोली चंदेल और कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ऑस्कर 2020 की फाइनल रेस से बाहर हो गई है. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली बॉय के ऑस्कर की रेस से बाहर होने से पूरा देश दुखी है. लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल मजे लेने से बाज नहीं आ रही हैं. रंगोली चंदेल का दावा है कि गली बॉय हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है.

Advertisement

रंगोली ने गलीबॉय को बताया हॉलीवुड की कॉपी

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'फिल्म गली बॉय हॉलीवुड फिल्म 8 Mile पर बेस्ड है. यहां के मूवी माफिया चाटूकार क्रिटिक्स के चाटने से क्या होता है. ये उरी और मणिकर्णिका की तरह ओरिजनल कंटेंट नहीं है. हॉलीवुड क्यों ऐसी फिल्म को अवॉर्ड देगा जो उनकी ही फिल्म की कॉपी है?'

ये पहली बार नहीं है जब रंगोली चंदेल ने इस तरह का कमेंट किया है. इससे पहले भी वो करण जौहर और आलिया भट्ट पर इस तरह के कई कमेंट कर चुकी हैं.

हाल ही में आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर भी रंगोली ने खरी-खरी सुनाई थी. दरअसल, आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में आलिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हाथ में लेकर जाती दिख रही थी. आलिया ने इवेंट शुरू होने से पहले ही ट्रॉफी अपने हाथ में ले रखी थी, इसके चलते रंगोली चंदेल ने आलिया पर तंज कसा था. रंगोली ने कहा था- चलो इतनी सच्चाई तो है जो तुम चुपचाप ये काम कर रही हो, सबके सामने नहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा हैं

Advertisement

रंगोली ने आलिया पर लगाया था अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप

रंगोली चंदेल ने बीते दिनों आलिया भट्ट पर एक अवॉर्ड शो में निशाना साधा था. दरअसल, आलिया की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें आलिया अवॉर्ड शो से पहले हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आईं. इस तस्वीर को देखकर रंगोली ने आलिया पर अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement