Advertisement

कंगना ने वीर दास को किया Kiss, बहने लगा खून!

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी नई फिल्‍म 'रिवॉल्‍वर रानी' को लेकर इस वक्‍त सुर्खियों में हैं. इस फिल्‍म में कंगना और को-स्‍टार वीर दास के जबरदस्‍त 'किस' को लेकर मायानगरी में कानाफूसी हो रही है. एक सूत्र का कहना है कि फिल्‍म के एक सीन की शूटिंग के दौरान कंगना ने वीर दास को इस तरह 'किस' किया कि उनके होठों से खून बहने लगा.

कंगना रनोट और वीर दास कंगना रनोट और वीर दास
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी नई फिल्‍म 'रिवॉल्‍वर रानी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में कंगना और उनके को-स्‍टार वीर दास के जबरदस्‍त 'किस' को लेकर मायानगरी में कानाफूसी हो रही है. एक सूत्र का कहना है कि फिल्‍म के एक सीन की शूटिंग के दौरान कंगना ने वीर दास को इस तरह 'किस' किया कि उनके होठों से खून बहने लगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फिल्‍म में एक सीन है जिसमें कंगना को गिरफ्तार कर जेल ले जाते दिखाया जाता है. इस दौरान कंगना किसी जरूरी काम के बहाने वीर दास को खींचकर एक कमरे में ले जाती हैं और उन्‍हें इस कदर चूमती हैं कि हीरो के होठों से खून बहने लगता है.

कहा यह भी जा रहा है कि अभी तक किसी फिल्‍म की हीरोइन ने इतना 'खतरनाक किरदार' नहीं निभाया. कंगना की यह फिल्‍म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में कंगना ने दबंग और सनकी स्‍वभाव वाली महिला का किरदार निभाया है. जबकि इससे पहले आई कंगना की फिल्‍म 'क्‍वीन' में कंगना का किरदार इससे बिल्‍कुल उलट था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement