Advertisement

केरल: दोस्त के लिए चुनाव प्रचार करेंगे कन्हैया

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने कॉमरेड दोस्त का प्रचार करेंगे. केरल में 16 मई को चुनाव हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कन्हैया के दोस्त मोहम्मद मोहसिन को पालक्कड़ की पट्टाम्बी सीट का टिकट दिया है.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने कॉमरेड दोस्त का प्रचार करेंगे. केरल में 16 मई को चुनाव हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कन्हैया के दोस्त मोहम्मद मोहसिन को पालक्कड़ की पट्टाम्बी सीट का टिकट दिया है.

पहले कही थी प्रचार नहीं करने की बात
जेएनयू कैम्पस में बीते 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल भेजा गया था. जेल से बाहर आने के बाद से ही वह कहते रहे हैं कि वह राजनीतिज्ञ नहीं हैं और विधानसभा चुनावों में प्रचार का उनका कोई इरादा नहीं है. वहीं, इस बारे में जब कन्हैया कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'मुश्किल के दौर में वह (मोहसिन) मेरे साथ खड़े रहे हैं. इसलिए मैंने प्रचार करने का फैसला किया है.’

Advertisement

एडल्ट एजुकेशन में पीएचडी कर रहे हैं मोहसिन
जेएनयू स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के छात्र मोहसिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की जेएनयू यूनिट के उपाध्यक्ष भी हैं. मौजूदा वक्त में वह एडल्ट एजुकेशन में पीएचडी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement