Advertisement

कोरोना को मात देकर घर लौटीं कनिका कपूर, ट्रोल्स ने नहीं छोड़ा पीछा

कनिका कपूर के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है. इसे लेकर तरह तरह के मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. इन सभी में कनिका को टारगेट किया गया है.

कनिका कपूर कनिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

सिंगर कनिका कपूर लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गई हैं. उन्होंने कई दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद कोरोना से जंग जीती. कनिका के घर लौटने से उनकी फैमिली बेहद खुश है. लेकिन लगता है सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनका घर लौटना रास नहीं आया है.

क्यों ट्रोल हो रही हैं सिंगर कनिका कपूर?

Advertisement

जब कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी तब लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका को खूब ट्रोल किया गया था. जब वे ठीक होकर घर लौटी हैं तो लोगों ने फिर से कनिका को निशाने पर लिया है. कनिका के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है. इसे लेकर तरह तरह के मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. इन सभी में कनिका को टारगेट किया गया है.

शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, फैमिली का भी होगा टेस्ट

एक यूजर ने कनिका के घर लौटने पर कमेंट करते हुए लिखा- लखनऊ पुलिस सोच रही होगी- आइए आपका इंतजार था. दूसरे एक यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का सीन शेयर कर लिखा- मैं मौत को छूकर टक से वापस आ सकता हूं. कनिका का मजाक उड़ाते हुए एक शख्स ने लिखा- आखिरकार कोरोना ने सिंगर को बाय कह दिया. एक फनी मीम काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कनिका के कोरोना नेगेटिव होने पर कोरोना वायरस की फीलिंग को बताया गया है. पोस्ट में लिखा है- याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी.

Advertisement

लॉकडाउन में एकता कपूर का बड़ा सरप्राइज, कर डाला वो काम जो सालों से नहीं किया

बता दें, कनिका कपूर चाहे अस्पताल से घर लौट आई हैं लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अभी उन्हें 14 दिन तक क्वारनटीन में रहना होगा. कनिका कपूर कोरोना होने के चलते सोशल मीडिया की सर्खियों में रही हैं. वे 20 मार्च को अस्पताल में एडमिट हुई थीं. हालांकि कनिका ने अपने ऊपर लगे लापरवाही के इल्जामों को गलत बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement