Advertisement

कनिका के कोरोना मामले पर बोले ऋषि- कपूर लोगों का टाइम खराब चल रहा

कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर गुस्सा भी जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा- सुनो सो कॉल्ड कपूर. तस्वीरों में एक कपूर वो है जिसने भारतीयों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और बावूजद इसके उनके लापरवाही भरा रवैया दिखाने के लिए उनकी सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर जगर क्लास लगाई जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तो उन पर एक्शन भी लिया है. अपनी लापरवाही से और लोगों की जान भी खतरे में डालने के लिए कनिका कपूर की काफी निंदा हो रही है. अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी कनिका कपूर मामले पर अपना राय रखी है, लेकिन अपने उसी मजाकिया अंदाज में.

Advertisement

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर सिंगर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की तस्वीरें साझा की हैं. कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा- आज कल कुछ 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे Kapoor-on की. कोई गलत काम ना हो कभी. जय माता दी. ऋषि कपूर का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं और साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर गुस्सा भी जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा- सुनो सो कॉल्ड कपूर. तस्वीरों में एक कपूर वो है जिसने भारतीयों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है, शुक्र है आरबीआई का जो हमें बचाने आ गया. दूसरी कपूर एक स्यूडो और जिद्दी सिंगर है जिसका कोई आईक्यू नहीं है. जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है ऐसे में वह एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग प्रोसीजर से निकल कर भाग आई.

कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ीं, सिंगर के खिलाफ लखनऊ में दर्ज की गई FIR

Advertisement

कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका कपूर पर बरसा सोशल मीडिया, कहा- 'गैरजिम्मेदारी की हद है'

यूजर ने बताई खतरे की संभावना

पता नहीं वह कितने लोगों से मिली है और पता नहीं कितनों तक ये बीमारी फैलाई है. कल्पना करिए कपूर जी इस तरह की पार्टियों में बड़े लोग होते हैं, हेल्पर होते हैं, बाकी का स्टाफ होता है. कौन इस खतरे को लेकर अपने घर जाएगा ताकि वह दूसरों तक भी ये बीमारी फैला सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement