Advertisement

कनिका कपूर को बुखार होने की इस सिंगर को थी खबर, इंटरव्यू में जताई चिंता

सिंगिंग डुओ भाई हरमीत और मनमीत, जिन्हें मीत ब्रोज के नाम से जाना जाता है, ने भी कनिका कपूर के बारे में बात की है. मीत के बड़े भाई मनमीत ने बताया कि कनिका ने अपने बुखार के बारे में उन्हें बताया था. मनमीत ने कहा, मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे कहा था कि ये बस हल्का बुखार है.

सिंगर मनमीत और हरमीत सिंगर मनमीत और हरमीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कनिका कपूर को कोरोना वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद काफी हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में उनके साथी कलाकार और सिंगर उनकी अच्छी सेहत की दुआ भी मांग रहे हैं. सिंगर्स जैसे नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा, हर्षदीप कौर, दिव्या खोसला कुमार संग अन्य ने ट्वीट कर कनिका के ठीक होने की दुआ की है.

ऐसे में सिंगिंग डुओ भाई हरमीत और मनमीत, जिन्हें मीत ब्रोज के नाम से जाना जाता है, ने भी कनिका कपूर के बारे में बात की है. मीत के बड़े भाई मनमीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि कनिका ने अपने बुखार के बारे में उन्हें बताया था. मनमीत ने कहा, 'मैंने उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे कहा था कि ये बस हल्का बुखार है.'

Advertisement

मनमीत को कनिका के परिवार की चिंता

मनमीत ने इस बात की भी पुष्टि की कि कनिका अपने परिवार के साथ थीं. उन्होंने कनिका के परिवार के लिए और खासकर उनकी दादी के लिए चिंता भी जताई. उन्होंने कहा, 'इस बारे में मैं बहुत चिंतित हूं क्योंकि कनिका पिछले 10 दिनों से अपने मां-बाप के साथ रह रही हैं. इतना ही नहीं उनकी दादी भी उनके साथ हैं. इस बात को लेकर मैं और मेरा भाई हरमीत बहुत चिंतित हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें कुछ ना हुआ हो.'

बता दें कि कनिका कपूर ने मीत ब्रोज के मनमीत और हरमीत संग अफ़ी काम किया हुआ है. इतना ही नहीं कनिका के गाने चिट्टियां कलाईयां के वीडियो में मनमीत और हरमीत, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आए थे. इसके साथ ही कनिका कपूर का सबसे पॉपुलर गाना बेबी डॉल, हरमीत और मनमीत ने ही कंपोज किया था.

Advertisement

कनिका कुछ दिनों पहले ही लंदन से वापस लौटी हैं. खबर है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना चेकअप नहीं करवाया था और एयरपोर्ट कर्मियों को झांसा देकर निकल गई थीं. कनिका के पिता राजीव कपूर के मुताबिक उन्होंने लखनऊ आकर 3-4 पार्टियों में हिस्सा लिया और 400 लोगों से मुलाकात की. हालांकि कनिका ने इस बात को नकार दिया.

कनिका की सांसद वसुंधरा राजे और दुष्यंत कुमार संग पार्टी करते हुए फोटो और वीडियो सामने आ गए हैं. इसी के साथ वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि कनिका उनके बेटे की बर्थडे पार्टी में गई थीं, जहां अन्य कई लोग मौजूद थे.

कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द शुरू हो गया है. कनिका जिस इमारत में रहती हैं वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी परेशान है. लेकिन इस हंगामे के बीच अब खुद कनिका कपूर ने आगे आकर सफाई दी है. कनिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए अपनी आपबीती बताई है.

इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती

कनिका ने लिखा, 'पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है. मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकली. इस समय में क्वारनटीन में हूं. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. जिन लोगों के मैं संपक में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है. मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था. लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझे में कोरोना के लक्षण आए हैं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर आप को भी कोरोना जैसे लक्षण लगते हैं तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं. हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर हस सभी साथ रहें और सरकार और दूसरे संस्थानों की बातों का पालन करें.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement