Advertisement

नीतीश-लालू से मिलीं कनिमोझी, करुणानिधि के बर्थडे पर आने का न्योता

DMK सांसद और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और 3 जून को दोनों को अपने पिता के 94वां जन्मदिन पर अगले महीने चेन्नई आने का न्यौता दिया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

DMK सांसद और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और 3 जून को दोनों को अपने पिता के 94वां जन्मदिन पर अगले महीने चेन्नई आने का न्यौता दिया.

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी के साथ पटना पहुंचने के बाद कनिमोझी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास, 1 अणे मार्ग पर मुलाकात की और दोपहर का भोजन किया. उसके बाद शाम को कनिमोझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके घर पर मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी साथ में थे.

Advertisement

नीतीश कुमार और लालू ने कनिमोझी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और अगले माह 3 जून को दोनों करुणानिधि के जन्मदिन पर शामिल होने के लिए चेन्नई जाएंगे.

गौरतलब है कि कनिमोझी की मुलाकात नीतीश और लालू से उस वक्त हुई है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तमाम गैर बीजेपी दलों से संपर्क साधे हुए हैं और उनके साथ मिलकर राष्ट्रपति चुनावों में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने कि सोच रही है. कनिमोझी ने कहा कि अभी गैर भाजपाई दलों ने राष्ट्रपति के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं सोचा है मगर उम्मीद व्यक्त की कि सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर पर किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमत हो जाएंगे.

तमिलनाडु में एआईएडीएमके के अंदर चल रही खींचतान पर कनिमोझी ने कहा कि जयललिता के पार्टी के तमाम नेता आपस में ही पार्टी पर नियंत्रण को लेकर लड़ रहे हैं और सरकार चलाने पर किसी का ध्यान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement