Advertisement

डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटकर किया कुरियर, दीवार पर लिखा था खूनी पैगाम

पुलिस की फाइलों में कई ऐसे मामले दर्ज हैं, जो उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हुए. और उन्हें सुलझाने के लिए पुलिस ने रात दिन एक कर दिया था. ऐसे ही एक खौफनाक कत्ल का मामला सामने आया था कानपुर जिले में. जिसमें बड़ी बेरहमी के साथ एक खून किया गया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई थी.

इस हत्याकांड की आरोपी लड़की ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया था इस हत्याकांड की आरोपी लड़की ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया था
परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

पुलिस विभाग की फाइलों में कई ऐसे मामले दर्ज हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुए. जिन्हें सुलझाने के लिए पुलिस ने रात दिन एक कर दिया. तब जाकर उन मामलों का खुलासा हो पाया. ऐसे ही एक खौफनाक कत्ल का मामला सामने आया था कानपुर जिले में. जिसमें बड़ी बेरहमी के साथ एक खून किया गया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई थी.

Advertisement

बेरहमी से कत्ल
बात करीब तीन साल पुरानी है. कानपुर देहात के एक होटल में एक कत्ल होता है. होटल के कमरे में 42 साल के एक शख्स की लाश मिलती है. उसका गला और गुप्तांग कटा हुआ था. उसके होठों को स्टेप्लर से बंद कर दिया गया था. उसके गुदाद्वार में लकड़ी का तकरीबन 8 इंच का एक टुकड़ा घुसा दिया गया था. कमरे के फर्श पर हर तरफ खून था. ये खौफनाक मंजर देखकर होटल के स्टॉफ का दिल दहल जाता है. खूनी ने बड़ी बेदर्दी के साथ इस कत्ल को अंजाम दिया था.

दीवार पर पैगाम
होटल के जिस कमरे में यह कत्ल हुआ था, उसके फर्श पर खून धब्बे हर तरफ दिख रहे थे. कमरा का बैड हो या बाथरूम हर तरफ खून के निशान साफ देखे जा सकते थे. कातिल ने बड़ी फुर्सत के साथ इस कत्ल को अंजाम दिया था. जब कमरे की एक दिवार पर पुलिस की नजर पड़ी तो वहां कातिल ने एक पैगाम लिखा था. जिसे देखकर पुलिस पहले कुछ समझ नहीं पाई थी. दीवार पर कातिल डॉक्टर ने खून से पैगाम लिखा था कि ‘जब मनुष्य प्रकृति से छेड़छाड़ करता है, तो प्रकृति अपने ढंग से उसे ठीक कर देती है.’

Advertisement

ज़रूर पढ़ेंः जेल के बाहर सिरकटी लाश फेंकने वाले कातिल की खौफनाक दास्तान

कौन था मरने वाला
डॉ. सतीश चंद्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी थे. वह कानपुर के ही रनियां क्षेत्र में पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस राही पर्यटन आवास में गए थे. सरकारी डॉक्टर सतीश चंद्रा ने दिन में ही गेस्ट हाउस में चेक इन किया था. होटल स्टाफ के मुताबिक डॉ. चंद्रा के साथ 22-23 साल की एक खूबसूरत लड़की भी थी. उन्हें होटल का रूम नंबर 101 दिया गया था. उसी दिन शाम को जब एक वेटर कमरे का पिछला दरवाजा खोलकर अंदर गया तो उसके सामने खून से सनी डॉक्टर की लाश पड़ी थी. और कमरे की दीवार पर खून से संदेश लिखा हुआ था. कमरे में डॉक्टर के साथ आई लड़की भी लापता था.

एक डॉक्टर पर ही लगा था हत्या का आरोप
कमरे में लाश मिलने की खबर ने होटल प्रबंधन के होश फाख्ता कर दिए थे. लिहाजा होटल के मैनेजर ने बिना देर किए पुलिस को वारदात की खबर दी. जब पुलिस वाले कमरा नंबर 101 में दाखिल हुए तो वो कातिल की बेरहमी देखकर दंग रह गए. पुलिस ने पूरे कमरे की जांच पड़ताल की. और पूछताछ के लिए होटल के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया. हादसे की खबर मिलते ही डॉ. चंद्रा के परिवार वाले भी होटल पहुंच गए. और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. घरवालों का आरोप था कि एक सरकारी डॉक्टर ने होटल कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके डॉक्टर चंद्रा की हत्या की है.

Advertisement

पुलिस को थी लड़की की तलाश
इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर पुलिस खासा ध्यान था. पुलिस को तलाश थी उस लड़की की जो डॉ. चंद्रा के साथ उस दिन होटल में आई थी. लेकिन कत्ल के बाद उस लड़की का कुछ अता पता नहीं था. पुलिस जानने की कोशिश कर रही थी कि आखिर वो लड़की कौन थी. होटल के स्टाफ का कहना था कि डॉक्टर चंद्रा अक्सर उस लड़की के साथ होटल में आया करते थे. पुलिस का फोकस अब पूरी तरह उस लड़की तरफ था.

ये भी पढ़ेंः इश्क के जुनून में पुलिस वाले ने ही कर दी थी पुलिस वाले की हत्या

कुरियर से भेजा था गुप्तांग
पुलिस कातिल तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश में लगी थी. इसी बीच वारदात के ठीक दो दिन बाद डॉक्टर चंद्रा के घर वालों को एक कुरियर मिला. जब मृतक के घर वालों ने कुरियर खोला तो उसमें डॉक्टर का कटा हुआ गुप्तांग था. घरवाले यह देखकर सकते में आ गए. फौरन इस बात की ख़बर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुप्तांग को कब्जे में ले लिया. और उसे डीएनए टेस्ट के लिए लछनऊ भिजवाया. पुलिस ने आगे छानबीन करते हुए जब कुरियर कंपनी वालों ने इस पार्सल को भेजने वाले के बारे में पूछा तो पता चला कि कोई 20-22 साल की लड़की ने यह कुरियर किया था.

Advertisement

लड़की पर शक हुआ पुख्ता
कुरियर की जांच पड़ताल से लड़की का जो हुलिया पता चला वो डॉक्टर चंद्रा के साथ होटल में आई लड़की से मेल खाता था. लिहाजा अब पुलिस की जांच का दायरा लड़की के इर्दगिर्द घूमने लगा था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की हत्या में शक की सुई उस लड़की पर जा अटकी थी. जो वारदात के दिन शाम तक डॉक्टर के साथ कमरे में मौजूद थी. पुलिस मामले की छानबीन के दौरान कई जगहों पर लड़की बारे में पूछताछ कर रही थी.

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ
डॉक्टर के भाई ने एक दूसरे डॉक्टर, होटल के मैनेजर और तीन अन्य होटल कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. इसी बीच डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी थी. जिसके मुताबिक धारदार हथियार से शरीर काटा गया. जिसकी वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया और डॉक्टर की मौत हो गई थी. पुलिस लगातार होटल के स्टॉफ और आरोपी बनाए गए दूसरे सरकारी डॉक्टर से पूछताछ कर रही थी. लेकिन मर्डर का राज नहीं खुल पाया था.

ज़रूर पढ़ेंः बीवी और मां-बाप के कत्ल की एक खौफनाक दास्तान

लड़की ने खुद किया था सरेंडर
पुलिस पहले दिन से ही हत्या की इस वारदात के सिलसिले में उस लड़की की तलाश में थी, जो डॉक्टर के साथ आई थी. पुलिस लड़की का सुराग लगाने की कोशिश कर ही रही थी कि अचानक एक दिन कानपुर के कच्ची बस्ती इलाके की रहने वाली एक लड़की प्रीतिलता ने गोविंदनगर थाने में पहुंचकर डॉ. चंद्रा की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. पुलिस की मुश्किल आसान हो गई थी. पुलिस ने प्रीतिलता को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. प्रीतिलता ने इस कत्ल का हर राज बेपर्दा कर दिया. जिसे सुनकर पुलिस वालों के रोंगेटे खड़े गए.

Advertisement

यौन उत्पीड़न करता था डॉक्टर
प्रीतिलता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि डॉक्टर चंद्रा करीब तेरह सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे. वो उसके साथ दुष्कर्म और कुकर्म करते थे. उसे शारीरिक और मानसिक रूप प्रताड़ित करते थे. यह सिलसिला तब शुरू हुआ था जब एक बार डॉक्टर प्रीति के बीमार पिता को देखने उसके घर आए थे. तभी से वह उसका यौन शोषण कर रहे थे. उसके मुताबिक डॉक्‍टर ने उसकी बहन को भी नहीं छोड़ा. उसके साथ भी वही सब किया जो वह प्रीति के साथ करते थे. उसने पुलिस को बताया कि डॉक्‍टर उसे बेहोश करके उसके साथ सेक्‍स करता था. उसका आरोप था कि डॉक्टर की पत्नी को भी पति की हरकतों के बारे में पता था. डॉक्टर के सबंध कई और महिलाओं के साथ भी थे.

ऐसे किया था डॉक्टर का कत्ल
प्रीतिलता ने इकबालिया बयान में बताया कि जिस तरह डॉक्टर उनका यौन शोषण करता था, उसी तरह उसने डॉक्टर का कत्ल किया. उसने कत्‍ल से पहले वोदका में नशीली दवा मिलाई और डॉक्‍टर को बेहोश किया. फिर उसके हाथ-पैर बांधे. उसके बाद उसने डॉक्टर के सर्जिकल नाइफ से ही उसकी गर्दन काटी. और उसके बाद उसने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटकर उसके शरीर से अलग कर दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद उसने डॉक्‍टर के गुप्तांग को एक थैले में डाला. फिर दिवार पर संदेश लिखा और चुपचाप वहां से निकल गई. बाहर जाने के बाद उसने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट कूरियर से उसके घर भेज दिया. प्रीति ने पुलिस को बताया था कि वह अभी एक और डॉक्टर की हत्या करना चाहती थी क्योंकि उसने एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया था.

Advertisement

जमानत पर बाहर है प्रीतिलता
इस केस में अदालत ने सारे तथ्य जानने के बाद आरोपी प्रीतिलता के प्रति नरम रुख अपनाया. और कुछ माह बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. अब वह जेल से बाहर है. इधर यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. हालांकि कानपुर पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement