Advertisement

विकास दुबे के पिता बोले- बेटा अपराधी होता तो अब तक एनकाउंटर कर देते!

विकास दुबे की मां और पिता के सामने सवाल ये है कि बेटे को लेकर क्या कहें- मां तो कह रही है कि बेटे का एनकाउंटर कर दो. लेकिन पिता कहते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

विकास दुबे के पिता (फोटो-टीवी ग्रैब) विकास दुबे के पिता (फोटो-टीवी ग्रैब)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • कानपुर,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

  • विकास दुबे के घर को कर दिया गया जमीदोंज
  • विकास के पिता बोले-उन्हें कोई जानकारी नहीं

कानपुर में जिस विकास दुबे के गुर्गों ने 8 पुलिसवालों की जान ली, उसके घर को शनिवार को ढहा दिया गया. गैंगस्टर विकास दुबे के घर की छत से लेकर दीवारों तक को गिरा दिया गया है. तिनके-तिनके में भगोड़े का आशियाना बिखर गया है. गुनाह के पैसे से बनाया गया घर जमीदोंज हो गया है.

Advertisement

विकास दुबे ने गुनाह की दुनिया में ऐसी इबारत लिखी है कि उसे मां का भी साथ नहीं है. जिस मां ने पाला पोसा, बड़ा किया वो भी आज शर्मिंदा हैं. विकास दुबे की मां कहती हैं कि अगर वो ऐसे ही फरार रहा तो उसका एनकाउंटर हो जाना चाहिए.

चौबेपुर के SHO विनय तिवारी सस्पेंड, विकास दुबे से मिलीभगत का आरोप

यूपी पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे के हर उस ठिकाने पर दबिश दे रही है जहां वो कभी रहता था. लखनऊ में भी विकास दुबे के घर पर पुलिस पहुंची. उसके भाई और रिश्तेदारों के घर को खंगाला. हालांकि विकास दुबे के पिता कहते हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. विकास दुबे के पिता ने कहा, 'हम जानते ही नहीं कि हमारे बेटे ने ऐसा अपराध किया. दुबे (बेटा) अपराधी होता तो अब तक एनकाउंटर कर दिया गया होता.'

Advertisement

फरार विकास दुबे पर ताबड़तोड़ एक्शन, JCB से घर गिराने के बाद पूरी जायदाद जब्त करने की तैयारी

बता दें कि कानपुर से सटे बिकरू गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे के गिरोह के बीच खूनी मुठभेड़ हुई. विकास दुबे के गुर्गों ने जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस का रास्ता बंद कर दिया. जैसे ही पुलिसवाले आगे बढ़े उसके गुर्गों ने तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

वहीं इस मुठभेड़ में गिरोह के दो हमलावार भी मारे गए. हैरान करने वाली बात ये है कि कानपुर के थाने में विकास दुबे के खिलाफ 60 एफआईआर दर्ज हैं. 2001 में विकास दुबे ने मंत्री संतोश शुक्ल का कत्ल कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement