Advertisement

कानपुर: पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती लेकर फरार हुए किडनैपर, जांच के आदेश

कानपुर के एसएसपी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से बात कर रहा हूं. जो भी दोषी पाया जाता है उसको सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर फिरौती का भुगतान किया गया है तो उसे रिकवर किया जाएगा.

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप (फाइल फोटो) पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

  • पुलिस की मौजूदगी में अपहरणकर्ताओं को 30 लाख देने का मामला
  • फिरौती का भुगतान किया गया तो उसे रिकवर किया जाएगा: एसएसपी

कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन के परिवार की ओर से पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपये की फिरौती का भुगतान करने का मामला सामने आया है. अब पुलिस ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मैं उस मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान ले रहा हूं जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती का भुगतान सामने आया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से बात कर रहा हूं. जो भी दोषी पाया जाता है उसको सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर फिरौती का भुगतान किया गया है तो उसे रिकवर किया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैब टेक्नीशियन एस यादव का 22 जून को अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसे लेकर बर्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- 'सिम तोड़कर हम चबा गए हैं, मेरा नंबर डिलीट कर दो' शशिकांत की पत्नी का नया ऑडियो

परिवार का क्या है आरोप

एस यादव के परिवार का आरोप है कि वे पुलिस के आग्रह पर 30 लाख रुपये का प्रबंध करने में सफल रहे. उन्होंने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर पैसा फेंक दिया था. अपहरणकर्ताओं ने ये पैसा ले लिया था लेकिन एस यादव को रिहा नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

मंगलवार को एस यादव का परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अपर्णा गुप्ता ने कहा कि एस यादव के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं हैं और उन्हें छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-STF का दावा- विकास दुबे को तीनों सरकारी गाड़ियों में अदलते-बदलते ला रहे थे कानपुर

इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने पूछा कि उन अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहा है जो पुलिस से भी नहीं डरते और फिरौती की रकम लेकर भाग गए. ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार की नैतिकता का भी अपहरण हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement