Advertisement

सामने आया विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले का ऑडियो, गुड्डन त्रिवेदी से करनी थी बात

गैंगस्टर विकास दुबे का एक ऑडियो टेप आजतक के हाथ लगा है. जिसमें विकास दुबे अपने किसी परिचित से बात कर रहा है. बातचीत से साफ है कि वो बेहद डरा हुआ है. वो गुड्डन त्रिवेदी के बारे में बार-बार पूछ रहा है.

विकास दुबे इस ऑडियो में बार-बार गुड्डन त्रिवेदी के बारे में पूछ रहा है (फाइल फोटो) विकास दुबे इस ऑडियो में बार-बार गुड्डन त्रिवेदी के बारे में पूछ रहा है (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव/परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर से ठीक 3 दिन पहले का एक ऑडियो सामने आया है. दरअसल, गैंगस्टर विकास दुबे का वो ऑडियो टेप आजतक के हाथ लगा है. जिसमें विकास दुबे अपने किसी परिचित से बात कर रहा है. बातचीत में साफ है कि वो बेहद डरा हुआ है. कह रहा है कि कोर्ट में सरेंडर के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है.

Advertisement

विकास दुबे- बाकी देखो सोमवार या मंगलवार को हाजरी होनी है कोर्ट में.

परिचित- चलो तो हाजिर हो जाएं और क्या ठीक रहेगा.

विकास दुबे- बस वही चारा है और तो चारा नहीं.

परिचित- कोई चारा नहीं है.

विकास दुबे- और तो कोई चारा है नहीं. उसमें पूरा सिस्टम लगा दिया गया है.

परिचित- हां.

विकास दुबे- अब दिक्कत ये है कि थोड़ा ये मुखबिरी वाला सिस्टम ना हो. खैर हो नहीं पाएगा. मतलब सिस्टम तो लगा है पूरा.

परिचित- अरे कुछ नहीं होगा यार. बच जाएगा.

गैंगस्टर विकास दुबे कह रहा है कि अब उसके पास कोई रास्ता नहीं है. वो घबराया हुआ है. इस ऑडियो में वो आगे ये भी कह रहा है कि उसने कोर्ट में सरेंडर करने का पूरा इंतजाम कर रखा है.

विकास दुबे- नहीं-नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है अभी भी. बस हाजरी हो जाए. देखो दिक्कत तो बहुत ज्यादा है ही. आने वाले समय में भी प्रॉब्लम है.

Advertisement

परिचित- हां समझता हूं.

विकास दुबे- दिक्कत तो है ही.

परिचित- अच्छा तो हम बोल दें उसको. आप बात कर लेना.

विकास दुबे- सबसे बड़ी समस्या ये है कि गुड्डन से किसी तरह संपर्क हो. अब गुड्डन का नंबर तो लग नहीं रहा.

परिचित- हमारे पास एक नंबर और था. जो आपने भेजा था. उससे भी मिलाया हमने. दोनों नंबर बंद आ रहे हैं.

विकास दुबे- अच्छा अच्छा. नहीं दूसरा वाला तो ऑफ ही है काफी दिनों से.

परिचित- अच्छा.

विकास दुबे- अब प्रॉब्लम ये है कि भई मेन कर्ता-धर्ता पूरा गुड्डन के हाथ में था सब. पूरी जानकारी सबकुछ. अब ये विनय तिवारी गए हैं. उनके हाथ में है या गुड्डन के हाथ में.

दरअसल, यूपी की जांच एजेंसियों के हाथ विकास दुबे और उसके परिचित की बातचीत का ये ऑडियो लगा है. इसमें विकास दुबे अपने गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी के बारे में पूछताछ कर रहा है. बातचीत में साफ है कि बिकरू में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे डरा हुआ था. वो कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. इसके लिए पूरी योजना बनाई थी गुड्डन त्रिवेदी ने.

क्या प्लान बनाकर विकास दुबे ने किया था सरेंडर? क्या कोर्ट तक पहुंचने का इंतजाम कर लिया था विकास दुबे ने? अपनी जान बचाने की विकास ने की थी फुल प्रूफ प्लानिंग? इस ऑडियो के सामने आने पर ये सवाल उठ रहे हैं. 10 जुलाई की सुबह एसटीएफ ने क्रिमिनल विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन हम खुलासा करने जा रहे हैं. उसकी उस प्लानिंग का, जो उसने अपनी मौत से बचने के लिए कर रखी थी.

Advertisement

आजतक के हाथ जो ऑडियो टेप लगा है. वो विकास दुबे की फोन रिकॉर्डिंग का ऑडियो है. इसमें वो अपने परिचित को बता रहा है कि किस तरह उसने कोर्ट में सरेंडर का इंतजाम कर रखा है.

विकास दुबे- बस मदद हो जाए थोड़ी. आप समझ रहे होंगे मैटर क्या है.

परिचित- हां-हां.

विकास दुबे- तो थोड़ा आप कह दो.

परिचित- लेकिन यार बात सुनो. हमारा मतलब हम बोले दे रहे हैं कि अगर आपको रहने की, जाने की दिक्कत हो तो बताएं.

विकास दुबे- सब मैनेज हो गया है. ग्वालियर हम पहुंच चुके हैं. सब पूरा फुल मैनेज हो चुका है. सोमवार-मंगलवार को हाजरी भी हो जाएगी कोर्ट में. आप समझ रहे हैं. सब कुछ हो जाएगा.

परिचित- चलो तो हम उनको बोल रहे हैं कि आप जो कहें..

देखा आपने विकास दुबे दावा कर रहा है कि उसकी सारी बातचीत हो गई है और वो एक दो रोज में सरेंडर कर देगा. ये फोन कॉल उज्जैन में सरेंडर करने से दो दिन पहले यानी 8 जुलाई की थी. उस वक्त वो मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंच चुका था. विकास दुबे इस फोन रिकॉर्डिंग में अपने परिचित से बार-बार गुड्डन त्रिवेदी के बारे में पूछताछ कर रहा है. क्योंकि विकास ने गुड्डन त्रिवेदी को ही सरेंडर के सारे कागजात तैयार करवाने का जिम्मा दे रखा था.

Advertisement

विकास दुबे- गुड्डन से बात हुई आपकी?

परिचित- उस दिन से गुड्डन का नंबर ही नहीं लग रहा था.

विकास दुबे- जो नंबर हमने दिया वो लग रहा है?

परिचित- नहीं लग रहा है.

विकास दुबे- चलिए.

परिचित- गुड्डन का अभी कोई आइडिया नहीं लग रहा भइया.

विकास दुबे- नंबर तो ऑफ जा रहा है. हमने भी कोशिश की. नंबर तो लग नहीं रहा.

परिचित- चलो. आप हमारे लायक कोई मदद हो तो वो बताओ. हम करवा देंगे बस कुल मिलाकर इतना समझ लो. वो हमने सचिन को भी बोल दिया है कि अगर कोई मदद हो.

विकास दुबे- सचिन को?

परिचित- सचिन अवस्थी को किया था फोन.

विकास दुबे- अरे वो अवस्थी. वही है वो.

परिचित- हूं.

विकास दुबे- उसका नंबर मिला था औरैया से. आपके रिलेशन में है कोई.

परिचित- हां, मौसी के लड़के हैं.

विकास दुबे- शेखर की बहन का रिश्तेदार है.

परिचित- हूं - हूं.

विकास दुबे- तो बात हो जाए उससे फिर.

परिचित- तो आप हमारे लायक कोई काम बताओ. जो काम होगा हम कह देंगे. काम हो जाएगा तुम्हारा. बातचीत हो जाएगी.

विकास दुबे- आप कह दो कि हमारा फोन आया था. फिर आप जैसा कहोगे वैसा हो जाएगा.

परिचित- ठीक है.

गुड्डन त्रिवेदी वही है, जो विकास दुबे का बेहद खास था. जिसे मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था. गुड्डन त्रिवेदी ही विकास दुबे की कानूनी रूप से मदद कर रहा था. इस ऑडियो में भी विकास दुबे बार-बार कह रहा है कि उसने गुड्डन को बड़ा काम सौंप रखा है.

Advertisement

विकास दुबे- नहीं-नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है अभी भी. बस हाजरी हो जाए. देखो दिक्कत तो बहुत ज्यादा है ही. आने वाले समय में भी प्रॉब्लम है.

परिचित- हां समझता हूं.

विकास दुबे- दिक्कत तो है ही.

परिचित- अच्छा तो हम बोल दें उसको. आप बात कर लेना.

विकास दुबे- सबसे बड़ी समस्या ये है कि गुड्डन से किसी तरह संपर्क हो. अब गुड्डन का नंबर तो लग नहीं रहा.

परिचित- हमारे पास एक नंबर और था. जो आपने भेजा था. उससे भी मिलाया हमने. दोनों नंबर बंद आ रहे हैं.

विकास दुबे- अच्छा अच्छा. नहीं दूसरा वाला तो ऑफ ही है काफी दिनों से.

परिचित- अच्छा.

विकास दुबे- अब प्रॉब्लम ये है कि भई मेन कर्ता-धर्ता पूरा गुड्डन के हाथ में था सब. पूरी जानकारी सबकुछ. अब ये विनय तिवारी गए हैं. उनके हाथ में है या गुड्डन के हाथ में.

2-3 जुलाई की दरम्यानी रात कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गुर्गों ने 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी थी। विकास दुबे को पता था कि उसने कितना जघन्य अपराध किया है. ये बात भी वो फोन पर कबूल कर रहा है.

विकास दुबे- गुड्डन से कॉन्टेक्ट कैसे हो. ये बताओ.

परिचित- गुड्डन त्रिवेदी से..?

Advertisement

विकास दुबे- हां क्योंकि नंबर जा रहा है उनका ऑफ.

परिचित- हां. नंबर तो ऑफ है. अब भई छोटी मोटी घटना तो है नहीं.

विकास दुबे- नहीं भाई बहुत बड़ी घटना है. पूरा उत्तर प्रदेश देख रहा है. सब कोई सबकुछ समझ रहा है. अब दिक्कत ये है कि इनका कोई पता नहीं चल रहा है.

ये उस वक्त की फोन कॉल है, जब पूरे यूपी की पुलिस विकास दुबे को खोज रही थी. दुर्दांत हत्यारा विकास दुबे जानता था कि उसकी प्लानिंग के बावजूद उसका खात्मा हो सकता है. उसे मुखबिरी का भी डर सता रहा था.

विकास दुबे- बाकी देखो सोमवार या मंगलवार को हाजरी होनी है कोर्ट में.

परिचित- चलो तो हाजिर हो जाएं और क्या ठीक रहेगा.

विकास दुबे- बस वही चारा है और तो चारा नहीं.

परिचित- कोई चारा नहीं है.

विकास दुबे- और तो कोई चारा है नहीं. उसमें पूरा सिस्टम लगा दिया गया है.

परिचित- हां.

विकास दुबे- अब दिक्कत ये है कि थोड़ा ये मुखबिरी वाला सिस्टम ना हो. खैर हो नहीं पाएगा. मतलब सिस्टम तो लगा है पूरा.

परिचित- अरे कुछ नहीं होगा यार. बच जाएगा.

विकास दुबे मुखबिरी से इतना डरा हुआ था कि वो अपने इस परिचित को व्हाट्सएप पर कॉल कर रहा था. यही नहीं वो कॉल के दौरान अपनी आवाज बदलने की कोशिश कर रहा था. उज्जैन पहुंचने से 2 दिन पहले विकास दुबे ने अपने परिचित को ये कॉल की थी. सूत्रों के मुताबिक ये सारी बातचीत यूपी एसटीएफ के अफसर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए सुन रहे थे. लेकिन विकास दुबे बार-बार अपनी जगह बदल लेता था. जब तक टीम उस तक पहुंचती, विकास दुबे फरार हो चुका होता था. आखिरकार चूहे बिल्ली का ये खेल खत्म हुआ. एसटीएफ ने एनकाउंटर में विकास दुबे का काम तमाम कर दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement