Advertisement

औरैया में लोकेशन, फरीदाबाद में फुटेज, 5 दिन में कहां-कहां स्पॉट हुआ विकास दुबे

विकास दुबे के बारे में खबर लगी कि वो हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद है. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस ने घेराबंदी की. विकास दुबे के तीन गुर्गों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी भी मिली, लेकिन क्रिमिनल नंबर-वन एक बार फिर गच्चा दे गया.

फरीदाबाद के होटल के सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दिया, जो विकास दुबे हो सकता है फरीदाबाद के होटल के सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिखाई दिया, जो विकास दुबे हो सकता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • 5 दिन बाद पुलिस के शिकंजे से बाहर विकास दुबे
  • औरैया से लेकर फरीदाबाद तक छापेमारी जारी

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे एक बार फिर पुलिस को गच्चा दे गया. विकास दुबे के बारे में खबर लगी कि वो हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद है. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस ने घेराबंदी की. विकास दुबे के तीन गुर्गों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी भी मिली, लेकिन क्रिमिनल नंबर-वन एक बार फिर गच्चा दे गया.

Advertisement

2 जुलाई की रात को सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही विकास दुबे फरार है. बताया जा रहा है कि गांव से साइकिल पर सवार होकर विकास दुबे फरार हुआ था. इसके बाद वह शिवली पहुंचा, जहां उसने मोटरसाइकिल ली और फिर फरार हो गया.

विकास दुबे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी में घटते क्राइम के आंकड़े गिनाकर चले गए एडीजी

इस घटना के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे की अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के औरैया में मिली थी. औरेया मध्य प्रदेश से सटा हुआ है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि विकास दुबे एमपी की ओर भाग सकता है.

पुलिस की एक टीम औरैया में विकास दुबे को तलाश रही थी, तभी मंगलवार शाम मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा के फरीदाबाद के एक होटल में विकास दुबे छिपा है. इसके बाद पुलिस ने न्यू इंद्रानगर कॉम्पलेक्स स्थित होटल में छापेमारी की. विकास दुबे यहां भी पुलिस टीम को गच्चा देकर भाग गया. पुलिस ने विकास के करीबी प्रभात और दो साथी को पकड़ लिया.

Advertisement

हमीरपुर में एनकाउंटर-फरीदाबाद में छापा, जानें विकास दुबे केस में 24 घंटे में क्या हुआ

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे के गुर्गे ने फायरिंग की. जवाब में पुलिस टीम की तरफ से भी फायरिंग की गई. मामूली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने विकास दुबे के गुर्गे को दबोच लिया, गिरफ्तार गुर्गा प्रभात विकास दुबे का रिश्तेदार है. प्रभात के साथ ही विकास दुबे कानपुर से फरीदाबाद आया था.

प्रभात के साथ दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 रिवाल्वर बरामद हुए हैं, जिनमें दो सरकारी रिवाल्वर हैं. ये वही सरकारी रिवाल्वर हैं जिन्हें विकास दुबे ने बिकरू गांव में पुलिस से छीनी थी. आजतक को मिले इनपुट के मुताबिक विकास दुबे पहले अपने रिश्तेदार प्रभात के सेक्टर-87 वाले घर में ठहरा था.

विकास दुबे का बॉडीगार्ड था एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे, 29 जून को ही हुई थी शादी

विकास दुबे फिर इस होटल में आया था. पुलिस को होटल का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली टी-शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि यही शख्स विकास दुबे है. पुलिस अब पूरे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही प्रभात से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस ने गेस्ट हाउस से मिले तमाम सबूत यूपी एसटीएफ को सौंप दिए हैं. पुलिस को यकीन है कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हो सकता है. यूपी एसटीएफ की एक टीम दिल्ली-एनसीआर में डटी है. तो यूपी की पुलिस वो हर कोना तलाश रही है, जहां विकास दुबे के सुराग मिल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement