Advertisement

कानपुर रेल हादसे के घायलों की मदद के लिए यूपी स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया निजी मोबाइल नंबर

देश में यह पहला ऐसा मामला होगा, जब रेल हादसे में घायल हुए लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शिवकांत ओझा ने अपना निजी मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के तौर पर जारी किया.

कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 44 लोग घायल हुए हैं कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 44 लोग घायल हुए हैं
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

देश में यह पहला ऐसा मामला होगा, जब रेल हादसे में घायल हुए लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शिवकांत ओझा ने अपना निजी मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के तौर पर जारी किया.

अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ओझा ने मीडिया के सामने अपना निजी मोबाइल मोबाइल नंबर 9450090014 जारी किया और साथ ही किसी भी घायल या उनके परिजनों को किसी भी तरह की असुविधा होने पर सीधे उनके मोबाइल पर संपर्क करने की अपील की.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री का कदम सराहते दिखे लोग
इससे पहले रेलवे और राज्य सरकार दोनों ने इस हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे, लेकिन लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री का यूं अपना मोबाइल नंबर जारी करने को लोग काफी सराहते नजर आए.

(तस्वीरों में देखें कानपुर हादसा)

स्वास्थ्य मंत्री ओझा कानपुर देहात में हुए ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार के लिए भी काफी तत्पर दिखे. उन्होंने कानपुर मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टी निरस्त कर दी. इसके अलावा सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा. कानपूर और आसपास के ज़िलों के सभी 108 ऐम्बुलेंस को सेवा में लगा दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी लापरवाही के लिए कड़ी चेतावनी भी जारी कर दी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 44 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद यूपी पुलिस ने दो यात्रियों के मरने की पुष्टि की थी, हालांकि अस्पताल की जांच में दोनों यात्री जीवित निकले. बाद में डीजीपी मुख्यालय को इस पर सफाई तक देनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement