शीना मर्डर मिस्ट्री पर कांति शाह बनाएंगे फिल्म

साल की सबसे बड़ी मिस्ट्री शीना मर्डर केस पूरी दुनिया में चर्चित हो चुकी है. अब इस पर फिल्म भी बनेगी. फिल्म डायरेक्टर कांति शाह ने इस केस पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसका नाम 'शीना मर्डर केस' रखा गया है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

Advertisement
इसका नाम 'शीना मर्डर केस' रखा गया है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. इसका नाम 'शीना मर्डर केस' रखा गया है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

साल की सबसे बड़ी मिस्ट्री शीना मर्डर केस पूरी दुनिया में चर्चित हो चुकी है. अब इस पर फिल्म भी बनेगी. फिल्म डायरेक्टर कांति शाह ने इस केस पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसका नाम 'शीना मर्डर केस' रखा गया है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

इस फिल्म में शीना की मां इंद्राणी का भूमिका भोजपुरी एक्ट्रेस सपना सप्पू निभाएंगी. सपना इससे पहले 'एमएमएस कांड' जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों कर चुकी हैं. कोरियोग्राफर शिरीष कुंदर ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है.

मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का भी मानना है कि इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाईप्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट बन सकती है. वह कहते हैं, 'एक फिल्मकार के तौर पर यह मामला मेरे मन को छूता है. यह किसी फिल्म स्क्रिप्ट बन सकती है.'

वह कहते हैं, 'मैंने न्यूज चैनलों के जरिए इस मामले को थोड़ा-बहुत समझा है. इसकी जांच के दौरान रोज नए खुलासे हो रहे हैं. लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगा कि मैं इस विषय पर कोई फिल्म बनाने जा रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement