Advertisement

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के जिस साढ़ू का नाम लिया उनका सोमवार को ही निधन

जिस सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम कपिल मिश्रा लिया, उनका आज ही दिल का दौरा पड़ने से मेदांता अस्पताल में निधन हुआ. बंसल के अंतिम संस्कार में केजरीवाल भी शामिल हुए थे. बंसल अपने परिवार के साथ दिल्ली के प्रीतमपुरा में रहते थे, जहां उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.

कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर गंभीर आरोप कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर गंभीर आरोप
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

आम आदमी पार्टी में अंदरुनी बगावत के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमले बोल रहे हैं. कपिल मिश्रा सोमवार को आरोप लगाया कि केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन डील को अंतिम रूप दिया गया. लेकिन जिस सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम कपिल मिश्रा लिया, उनका आज ही दिल का दौरा पड़ने से मेदांता अस्पताल में निधन हुआ. बंसल के अंतिम संस्कार में केजरीवाल भी शामिल हुए थे. बंसल अपने परिवार के साथ दिल्ली के प्रीतमपुरा में रहते थे, जहां उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.

Advertisement

दरअसल जैसे ही कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल के साढ़ू का नाम लिया, सभी हैरान रह गए. लेकिन इस बीच खबर आई कि केजरीवाल के जिस साढ़ू का नाम कपिल मिश्रा इस मामले में घसीट रहे हैं, उनका निधन आज ही मेदांता अस्पताल में हुआ. इस निधन से दुखी केजरीवाल के परिवार को कपिल के आरोपों ने और आहत कर दिया. खुद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने लिखा, 'यह स्टुपिड आदमी मेरे ब्रदर-इन-ला पर आरोप लगा रहा है, जिनका निधन हो गया.'

इसके अलावे AAP के कई नेताओं से सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम लेने से कपिल मिश्रा पर पलटवार किया. खुद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कपिल मिश्रा इतना गिर जाएंगे ये उन्हें पता नहीं था. जिस शख्स पर आरोप लगाया जा रहा है उसकी चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बेवजह किसी का नाम लेने के बजाय कपिल मिश्रा सबूत पेश करें.

Advertisement

इसके बाद AAP नेता संजय सिंह ने बंसल का नाम लेने पर कपिल मिश्रा मर्यादा भूलने की नसीहत दे डाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कपिल बौखलकर ये सब लिख रहे हैं, जिस बंसल जी पर वो आरोप लगा रहे हैं उनका निधन हो गया है. संजय सिंह के इस ट्वीट को केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया है.

गौरतलब है कि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP से सस्पेंड कपिल मिश्रा ने दोहराया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी. उनकी मानें तो जैन ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रुपये की लैंड डील करवाई. डील के तहत बंसल को 7 एकड़ जमीन दी गई. इतना ही नहीं, मिश्रा के मुताबिक जैन ने बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के फर्जी बिल भी सही साबित किए. उन्होंने इस मामले की सीबीआई में शिकायत करने की भी बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement