Advertisement

कपिल की को-स्टार ने किया खुलासा, 10 दिन से नहीं हुई शो की शूटिंग

कपिलको स्टार नेहा ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों दूसरे शो में कर रहीं हैं काम.

नेहा-कप‍िल शर्मा नेहा-कप‍िल शर्मा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

कप‍िल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द बंद हो जाएगा. हाल ही में इस शो में कप‍िल का साथ दे रहीं उनकी को होस्ट नेहा भी दूसरे चैनल के शो में शूटिंग करती नजर आईं. इस बारे में नेहा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं पिछले 10 दिनों से शो की शूटिंग नहीं कर रहीं हूं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताई नए शो ज्वाइन करने की वजह

उन्होंने एक एटरटेंमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि सोनी चैनल से परमिशन लेने के बाद ही मैंने दूसरे चैनल के शो में शूटिंग शुरू की. हालांकि मैंने कप‍िल शर्मा के शो फैमिली टाइम विद कप‍िल शर्मा को नहीं छोड़ा है. शो जब शुरू होगा मैं शूटिंग जरूर करूंगी. कर्ल्स पर चल आने वाले मेरे शो और कप‍िल के शो की टाइमिंग में क्लैश नहीं होगा.

3 एपिसोड के बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कपिल का नया शो, 1 महीने के लिए सस्पेंड

बता दें नेहा कर्ल्स टीवी के शो एंटरटेनमेंट की रात के एक एपिसोड की शूटिंग में दिखाई दीं. कप‍िल के ऑडियो पर भी नेहा का रिएक्शन मिला-जुला आया था. नेहा का कहना है कि हां, वो ट्वीट्स आपत्तिजनक थे लेकिन उनके पीछे की कहानी कोई नहीं जानता है कि वो सच हैं या किसी ने किसी मकसद से किए थे. हम हमेशा किसी रिऐक्शन पर ही ध्यान देते हैं लेकिन कभी उसके कारण पर ध्यान नहीं देते हैं. हर कोई उस इंसान पर उंगली उठा रहा है लेकिन कोई उसकी वजह नहीं समझना चाहता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement