Advertisement

कपिल देव को फैंस ने बताया 'कट्टप्पा', पूछा- बाहुबली को क्यों मारा?

सोशल मीडिया पर फैंस को मस्ती का मौका मिल गया और उन्होंने कपिल देव के नए लुक की तुलना बाहुबली फिल्म के किरदार कट्टप्पा से कर दी.

Kapil Dev Memes Kapil Dev Memes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कपिल देव के इस नए लुक को देखकर हर कोई चकित रह गया. ट्विटर पर कपिल देव के इस नए लुक पर क्रिकेट प्रशंसक काफी मजे ले रहे हैं.

कपिल देव ने अपने सिर के बाल शेव करा दिए. कपिल ने स्टाइलिश दाढ़ी भी रखी हुई है. कपिल का लुक पहले के मुकाबले बिल्कुल अगल दिखाई दे रहा है.

Advertisement

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस को मस्ती का मौका मिल गया और उन्होंने कपिल देव के नए लुक की तुलना बाहुबली फिल्म के किरदार कट्टप्पा से कर दी.

ये भी पढ़ें: राहुल का बास्केटबॉल में टशन देख लारा ने ली चुटकी, ईशांत शर्मा की वाइफ ने खींची टांग

ट्विटर पर प्रशंसक कपिल देव की तस्वीरों के साथ मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं फैंस कपिल देव की कट्टप्पा और एवेंजर्स के थानोस के साथ तुलना कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन जारी है और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज और क्रिकेटर अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन में पार्लर और सैलून भी बंद है, ऐसे में बढ़ते बालों की बड़ी समस्‍या है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने शेयर की 9 साल पुरानी तस्वीर, अय्यर का कमेंट- 'करण-अर्जुन'

Advertisement

ऐसे में कपिल देव ने अपना लुक बदल लिया. कपिल देव ने अलग-अलग पोज देकर फोटो खिंचवाए. कपिल देव ने काला चश्‍मा और काले रंग का ब्लेजर पहना था.

हालांकि 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल के नए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कपिल की ग्रे कलर की दाढ़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement